scriptGujarat Hindi News : बनासकांठा जिला कलक्टर को श्रेष्ठ चुनाव अधिकारी का अवार्ड | Eci, Election Commission of India, Collector | Patrika News

Gujarat Hindi News : बनासकांठा जिला कलक्टर को श्रेष्ठ चुनाव अधिकारी का अवार्ड

locationअहमदाबादPublished: Jan 26, 2022 03:10:53 pm

Submitted by:

Binod Pandey

बनासकांठा जिले मेें मतदाता सुधार कार्यक्रम में 88 हजार 176 मतदाता नए जुड़े हैं।
18 हजार 18 मतदाताओं का नाम हटाया गया है। इस दौरान 18-19 वर्ष के 41 हजार 760 नए मतदाता जोड़े गए हैं।

Gujarat Hindi News : बनासकांठा जिला कलक्टर को श्रेष्ठ चुनाव अधिकारी का अवार्ड

Gujarat Hindi News : बनासकांठा जिला कलक्टर को श्रेष्ठ चुनाव अधिकारी का अवार्ड

पालनपुर. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को समग्र राज्य में वर्चुअल माध्यम से 12वां मतदाता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बनासकांठा कलक्टर आनंद पटेल को श्रेष्ठ जिला चुनाव अधिकारी का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त संजय प्रसाद और राज्य के मुख्यचुनाव अधिकारी अनुपम आनंद की उपस्थिति में गांधीनगर मेें आयोजित किया गया।

पटेल को इससे पूर्व भी पाटण जिला कलक्टर रहते यह अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें भरुच जिले में श्रेष्ठ जिला विकास अधिकारी के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर पटेल ने कहा कि सभी के सहयोग से पुरुषार्थ कर राज्य स्तर पर जिले का बेहतर प्रदर्शन हुआ है। बनासकांठा जिले मेें मतदाता सुधार कार्यक्रम में 88 हजार 176 मतदाता नए जुड़े हैं। वहीं 18 हजार 18 मतदाताओं का नाम हटाया गया है। इस दौरान 18-19 वर्ष के 41 हजार 760 नए मतदाता जोड़े गए हैं। 20 से 29 वर्ष के 37 हजार से अधिक नए मतदाता जुड़े हैं। जेंडर अनुपात 910 से बढ़कर 914 बताया गया है। जिले में अभी कुल मतदाता 24 लाख 25 हजार 376 है। इसमें पुरुष मतदाता 12 लाख 67 हजार 461 और स्त्री मतदाता 11 लाख 57 हजार 904 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 11 है। जिले में 23 हजार 996 दिव्यांग मतदाताओं का नाम दर्ज कर 99.39 फीसदी काम पूरा किया गया।
नहर में ट्रक गिरा, जानहानि नहीं
पालनपुर. बनासकांठा जिले की थराद तहसील के नागला पुल के समीप मंगलवार को नर्मदा नहर में ट्रक गिर गया। घटनास्थल पर पहुंची नगर पालिका की टीम ने क्रेन की सहायता से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकालने में सफलता पाई। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार नागला गांव के पुल के समीप से जा रहा ट्रक चालक स्टीयरिंग से काबू खो बैठा। इससे ट्रक सीधे नर्मदा नहर में जा गिरा। चालक का किसी तरह बचाव हो गया। बाद में नपा टीम ने ट्रक को बाहर निकाला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो