अहमदाबाद

‘अब शिक्षा विभाग छात्रों को ऑनलाइन मुफ्त कराएगा पढ़ाई’

education department, online, free, students, Non granted school : वंदे गुजरात चैनल पर होगी पढ़ाई

अहमदाबादJul 23, 2020 / 09:24 pm

Pushpendra Rajput

‘अब शिक्षा विभाग छात्रों को ऑनलाइन मुफ्त कराएगा पढ़ाई’

गांधीनगर. निजी अर्थात् स्ववित्तपोषी स्कूलों (self finance) के संचालकों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई (online education) कराने से इनकार के बाद शिक्षा विभाग (education department) ने अब इन स्कूलों के कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों (students) को नि:शुल्क ऑनलाइन पढ़ाई कराने अहम निर्णय किया है। शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि स्ववित्तपोषी स्कूलों ने बच्चों को ऑनलाइन नहीं पढ़ाने को जो निर्णय किया है ऐसे हालातों में शिक्षा विभाग किसी भी हालत में मूकप्रेक्षक नहीं बैठ सकता। जब इन स्कूलों संचालक छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा नहीं देंगे तो राज्य सरकार (state government) नि:शुल्क ही गुजराती और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को पढ़ाई कराएगा।
चूड़ास्मा ने कहा कि सोमवार को इस मुद्दे को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई और पढ़ाई की तैयारियां कराने को लेकर आदेश दिए गए। लॉकडाउन (Lockdown) शुरू हुआ तब से कक्षा 9 से 12 तक के गुजराती माध्यम के छात्रों को बायसेग केजरिए प्रसारित होने वाली वंदे मातरम चैनल के अलावा डीडी गिरनार और यू ट्यूब पर पढ़ाई कराई जा रही है। अब राज्य सरकार इन विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराएगी ताकि बच्चों का भविष्य नहीं बिगड़े।
इन चैनलों पर कराई जाएगी पढ़ाई

बायसेग की वंदे गुजरात चैनल संख्या एक से 16 पर कक्षा 3 से 12 तकके गुजराती और अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के लिए कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे, जो डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) के जरिए टेलीविजन पर देख सकते हैं। ये कार्यक्रम चौबीसों घंटे और सातों दिन प्रसारित होगा।
इसके अलावा जियो सिमकार्ड वाले मोबाइल फोन पर जियो टीवी एप्लीकेशन डाउनलोड कर वंदे गुजरात चेनल्स पर प्रसारित होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम देख सकेंगे। जियो टीवी एप में कैटेगरी में जाकर एज्युकेशनल पसंद करने पर वंदे गुजरात चैनल नं. 1 से 16 प्रसारित होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम देख सकेंगे।
इसके अलावा कक्षा तीन से आठ के लिए जीसीईआरटी की यू ट्यूब चैनल जीसीईआरटी गांधीनगर एवं कक्षा 9 से 12 के लिए गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की यू ट्यूब चैनल जीएसएचएसईबी गांधीनगर पर उपलब्ध होगी।

Home / Ahmedabad / ‘अब शिक्षा विभाग छात्रों को ऑनलाइन मुफ्त कराएगा पढ़ाई’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.