scriptElection campaign will end on Dec 3 for last phase in Gujarat | Gujarat election 2022: अंतिम चरण के लिए कल खत्म होगा चुनाव प्रचार का शोर | Patrika News

Gujarat election 2022: अंतिम चरण के लिए कल खत्म होगा चुनाव प्रचार का शोर

locationअहमदाबादPublished: Dec 02, 2022 10:48:17 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat election 2022, Election campaign, last phase

Gujarat election 2022: अंतिम चरण के लिए कल खत्म होगा चुनाव प्रचार का शोर
Gujarat election 2022: अंतिम चरण के लिए कल खत्म होगा चुनाव प्रचार का शोर
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण की 89 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हो चुका है। दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। मध्य और उत्तर गुजरात की इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शनिवार को अंतिम दिन होगा। शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। नेता और प्रत्याशी उसके बाद घर-घर दस्तक देंगे।
दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नजर नहीं आएंगे। शुक्रवार को उनके प्रचार का अंतिम दिन था। हालांकि भाजपा के आला नेताओं में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह व अन्य नेता यहां अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे।
कांग्रेस की ओर से भी कई नेता और पदाधिकारी चुनावी सभा करेंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से भी अंतिम दिन नेता अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। पार्टी के ज्यादातर प्रदेश स्तर के नेता और प्रत्याशियों का चुनाव पहले चरण में पूरा हो चुका है। ऐसे में वे दूसरे चरण के लिए शुक्रवार से ही प्रचार में जुट गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.