scriptपोस्ट कार्ड के जरिए मतदान को लेकर जागरुकता | Election commission awarness with messages on post cards | Patrika News

पोस्ट कार्ड के जरिए मतदान को लेकर जागरुकता

locationअहमदाबादPublished: Apr 14, 2019 10:46:59 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

डाक अधिकारियों को दिए जाएंगे एक लाख पोस्ट कार्ड

election commission

पोस्ट कार्ड के जरिए मतदान को लेकर जागरुकता

अहमदाबाद. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जहां पहले वाहनों पर स्टीकर लगाकर मतदाताओं को उनके मत की अहमियत बताई गई। वहीं अब सोमवार को मतदाता जागरुकता के संदेश वाले एक लाख पोस्ट कार्ड जिलेभर में वितरित किए जाएंगे। जिला चुनाव अधिकारी डॉ. विक्रांत पांडे सोमवार सुभाषब्रिज स्थित जिला कलक्टर कार्यालय में डाक अधिकारियों पोस्ट कार्ड वितरित करेंगे। साथ ही आकर्षक पोस्ट कार्ड डिस्प्ले भी किया जाएगा। अहमदाबाद जिला प्रशासन ने मतदाताओं की जागरुकता के लिए अलग-अलग अभियान चलाए हैं। जिसमें शहर और जिले की स्कूल-कॉलेजों, स्वैच्छिक संस्थाओं समेत कई स्थलों पर मतदान के लिए जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इससे पूर्व रेलवे स्टेशनों पर मतदाता को जागरुक किया गया। कुछ दिन पूर्व ही जिलाभर में वाहनों पर मतदान जागरुकता के लिए स्टीकर भी लगाए गए। जहां पहले वाहनों पर स्टीकर लगाकर मतदाताओं को उनके मत की अहमियत बताई गई। वहीं अब सोमवार को मतदाता जागरुकता के संदेश वाले एक लाख पोस्ट कार्ड जिलेभर में वितरित किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो