scriptGujarat: 1962 से लेकर 2019 तक के चुनावों के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी | Election, Photo, exhibition, Ahmedabad, Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: 1962 से लेकर 2019 तक के चुनावों के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी

Election, Photo, exhibition, Ahmedabad, Gujarat

अहमदाबादMar 09, 2020 / 06:42 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat:  1962 से लेकर 2019 तक के चुनावों के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी

Gujarat: 1962 से लेकर 2019 तक के चुनावों के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी

अहमदाबाद. शहर में इन दिनों लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय के चुनावों की कहानी प्रदर्शित करती दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी जारी है। माणेक बाग के पास स्थित अलायंस फ्रांसेस द अहमदाबाद में वर्ष 1962 से लेकर वर्ष 2019 तक के चुनावों की विभिन्न तस्वीर है। यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए आगामी 22 मार्च तक जारी रहेगी।
प्रदर्शनी के उ्दघाटन अवसर पर राज्य चुनाव आयोग संजय प्रसाद ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर शहर से ज्यादा गांवों में ज्यादा जनभागीदारी देखने को मिलती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1962 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 10, 900 मतदान केन्द्र थे जबकि 95 लाख मतदाता थे, जबकि वर्तमान में 50 हजार मतदान केन्द्र तथा 4 करोड़ 60 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। यह तस्वीर सिर्फ बीते समय की याद नहीं बल्कि यह चुनावों में भाग लेने वाले उत्सुक मतदाताओं के उत्साह का प्रतिबिंब भी है।
मुख्य चुनाव अधिकारी संजय प्रसाद ने कहा कि इस तस्वीर से शहर के लोग पुरानी यादें ताजा करेंगे। इन तस्वीरों से प्रेरणा लेकर सरकार चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ज्यादा उत्साह से जुड़ेंगे।
इस अवसर पर राज्य चुनाव आयोग के सचिव महेश जोशी, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर के पटेल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय भट्ट, कर्मचारी मंडल सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन असित वोरा, जिला विकास अधिकारी अरूण महेश बाबू, अतिरिक्त कलक्टर चेतन गांधी, इतिहासविद अरुण महेश बाबू, प्रो. मकरंद मेहता व अन्य उपस्थित थे।

Home / Ahmedabad / Gujarat: 1962 से लेकर 2019 तक के चुनावों के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो