scriptरेलयात्रियों को मतदान के प्रति किया जागरूक | Electoral awarness to Railway passengers | Patrika News

रेलयात्रियों को मतदान के प्रति किया जागरूक

locationअहमदाबादPublished: Apr 12, 2019 10:44:55 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

निर्वाचन आयोग व रेलवे का स्टेशनों पर मतदाता जागरूकता अभियान

railway

रेलयात्रियों को मतदान के प्रति किया जागरूक

राजकोट. भारत निर्वाचन आयोग तथा भारतीय रेलवे की ओर से लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर मतदान जागरुकता अभियान कर नवीन पहल की गई। राजकोट मंडल के द्वारका, खंभालिया, जामनगर तथा राजकोट स्टेशनों पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें मतदाता को मतदान की अहमियत बताई गई। साथ ही ट्रेन के डिब्बों पर मतदान जागरुकता संबंधित स्टिकर से सजी धजी ट्रेन संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
राजकोट मंडल रेल प्रबंधक पी बी निनावे के अनुसार इस अभियान के अंतर्गत चुनाव आयोग से जुड़े हुए कर्मचारियों ने रेल यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। ढ़ोल नगाड़ों तथा देशभक्ति के गीतों के साथ रेल यात्रियों का ध्यान आकर्षित किया गया। इस दौरान ईवीएम तथा वीवीपेट मशीन का डेमो भी दिखाया गया । स्टेशनों पर मतदान जागरुकता संबंधित बैनर लगाए गए हैं। मतदान करने की अपील संबन्धित उद्घोषणा भी लगातार की जा रही है। जामनगर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का किया गया। राजकोट स्टेशन पर चुनाव के स्टेट आइकोन तथा ब्रांड एम्बेसेडर चेतेश्वर पुजरा का सेल्फ़ी बूथ लगाया गया। दिव्यांगों ने भी सभी से मतदान करने की अपील की गयी।
इस आयोजन में राजकोट जिला के चुनाव अधिकारी तथा राजकोट के जिला कलक्टर डॉ. राहुल गुप्ता, जामनगर के कलक्टर रवि शंकर, देवभूमि द्वारका के कलक्टर डॉ नरेंद्र कुमार मीना, राजकोट रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक एस एस यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक असलम शेख, राजकोट के निवासी अधिक कलक्टर आर बी पंडया, डेप्युटी जिला चुनाव अधिकारी एन आर धांधल, देवभूमि द्वारका के चुनाव अधिकारी तथा मामलतदार प्रशांत मंगुला, तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में रेल यात्रीगण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो