ऊर्जा बचत के संस्कार को जनजागृति अभियान बनाएं उन्होंने ऊर्जा बचत के संस्कार को जनजागृति अभियान के तौर पर अपनाने की अपील करते हुए कहा कि परिसंवाद का आयोजन कर लोगों में जागृति लाने तथा स्कूल, कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी स्तर पर विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाए। ऊर्जा विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा, के अलावा राजेश मांजु, गुजरात शहरी विकास विभाग के प्रबंध निदेशक राजकुमार बेनीवाल, मार्ग एवं मकान विभाग के सचिव एस.बी. वसावा, विकास आयुक्त संदीप कुमार, गुजरात ऊर्जा विकास विभाग के प्रबंध निदेशक जयप्रकाश शिवहरे, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के महा प्रबंधक सुजित कुमार बैठक में मौजूद थे।