डिग्री वैरिफिकेशन, ट्रांसक्रिप्ट भी जल्द होगी ऑनलाइन
कुलपति प्रो.हिमांशु पंड्या ने बताया कि अकादमिक समिति और सिंडीकेट समिति दोनों ही की सोमवार को बैठकें हुईं। इनमें एक अहम निर्णय यह भी किया गया कि जीयू की प्रवेश और एक्जाम से जुड़ी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन करने के बाद अब अधिकांशत: सेवाएं भी ऑनलाइन की जाएंगीं। जिसके तहत विद्यार्थियों का डिग्री वैरिफिकेशन और ट्रांसक्रिप्ट तक को ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। आवेदन भी ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। जिससे विद्यार्थियों को अब जीयू परिसर तक आने की जरूरत नहीं होगी। जीयू के पास 70 लाख डॉक्यूमेंट का डिजिटल डिपोजिटरी डाटा उपलब्ध है।

कुलपति प्रो.पंड्या ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से रविवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि 1000 से ज्यादा लोगों की आवाजाही वाले स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। इस निर्देश की पालना कराने का निर्णय भी जीयू की सिंडीकेट में हुआ है। इसके तहत जीयू के सभी परिसर और इमारतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा संबद्ध कॉलेजों को भी यह व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाएगा।
कुलपति प्रो.पंड्या ने बताया कि जिन कॉलेजों ने जीयू में आवेदन कर कॉलेजों को बंद करने की मंजूरी मांगी है उन्हें मंजूरी नहीं दी गई है। इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि तीन नए एमएससी कॉलेजों को भी मंजूरी नहीं देने का निर्णय किया गया है।