scriptपश्चिम रेलवे फरवरी में पन्द्रह ट्रेनों में लगाएगा अतिरिक्त कोच | Extra coach to be attached in 15 trains of western railway | Patrika News

पश्चिम रेलवे फरवरी में पन्द्रह ट्रेनों में लगाएगा अतिरिक्त कोच

locationअहमदाबादPublished: Jan 31, 2019 11:03:30 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

वेटिंग लिस्ट में होगी कमी

train

पश्चिम रेलवे फरवरी में पन्द्रह ट्रेनों में लगाएगा अतिरिक्त कोच

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे फरवरी माह में अहमदाबाद से गुजरने वाली 15 जोडी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिसमें इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट में कमी होगी तथा उनकी यात्रा आरामदायक होगी।
ट्रेन संख्या 12905/12906 हावडा- पोरबन्दर-हावडा एक्सप्रेस में 03 फरवरी से 28 फरवरी तक पोरबन्दर से तथा 5 फरवरी से 2 मार्च 19 तक हावडा से एक थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा।
ट्रेन संख्या 19027/19028 बांद्रा-जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस में 02 फरवरी से 23 फरवरी तक बांद्रा से तथा 4 फरवरी से 25 फरवरी 19 तक जम्मूतवी से एक थर्ड एसी व एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।
ट्रेन संख्या 12972/12971 भावनगर-बांद्रा-भावनगर एक्सप्रेस में 04,09,20 व 22 फरवरी को स्लीपर तथा 11 फरवरी को थर्ड एसी कोच भावनगर से तथा 7,12,23 व 25 फरवरी को स्लीपर व 14 फरवरी को थर्ड एसी कोच बांद्रा से जोड़ा जाएगा।
ट्रेन संख्या 19217/19218 बांद्रा-जामनगर-बांद्रा सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस में 5,10,21 व 23 फरवरी को स्लीपर व 12 फरवरी को थर्ड एसी कोच बांद्रा से तथा 6,11,22 व 24 फरवरी को स्लीपर व 13 फरवरी को थर्ड एसी कोच जामनगर से जोडा जायेगा।
ट्रेन संख्या 19116/19115 भुज- दादर- भुज – सयाजीनगरी एक्सप्रेस में 1 फरवरी से 28 फरवरी तक भुज से तथा 2 फरवरी से 1 मार्च तक दादर से एक थर्ड एसी कोच अतिरिक्त लगेगा।
22956/22955 भुज-बांद्रा- भुज कच्छ एक्सप्रेस में 1 फरवरी से 28 फरवरी तक भुज से तथा 2 फरवरी से 01 मार्च तक बांद्रा से एक थर्ड एसी कोच जोडा जायेगा।
19260/19259 भावनगर-कोचूवेली-भावनगर एक्सप्रेस में 03 फरवरी से 24 फरवरी तक भावनगर से तथा 7 फरवरी से 28 फरवरी तक कोचूवेली से एक थर्ड एसी कोच लगेगा।
ट्रेन सं. 19568/1967 ओखा-तूतीकोरिन-ओखा एक्सप्रेस में 7 फरवरी से 28 फरवरी तक ओखा से तथा 10 फरवरी से 3 मार्च तक तुतीकोरिन से एक थर्ड एसी कोच जोडा जायेगा।
ट्रेन सं. 22969/22970 ओखा-वाराणसी-ओखा एक्सप्रेस में 7 फरवरी से 28 फरवरी तक ओखा से तथा 9 फरवरी से 2 मार्च तक वाराणसी से एक थर्ड एसी कोच जोडा जायेगा।
ट्रेन सं. 19573/19574 ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस में 4 फरवरी से 25 फरवरी तक ओखा से तथा 5 फरवरी से 26 फरवरी तक जयपुर से एक थर्ड एसी कोच जोडा जायेगा।
ट्रेन सं. 22935/22936 बांद्रा-पालीताणा-बांद्रा एक्सप्रेस में 1 फरवरी से 22 फरवरी तक बांद्रा से तथा 2 फरवरी से 23 फरवरी तक पालीताणा से एक थर्ड एसी कोच जोडा जायेगा।
ट्रेन सं. 22915/22916 बांद्रा-हिसार-बांद्रा एक्सप्रेस में 4 फरवरी से 25 फरवरी तक बांद्रा से तथा 5 फरवरी से 26 फरवरी तक हिसार से एक थर्ड एसी कोच लगेगा।
ट्रेन सं. 22931/22932 बांद्रा-जेसलमेर -बांद्रा एक्सप्रेस में 1 फरवरी से 22 फरवरी तक बांद्रा से तथा 2 फरवरी से 23 फरवरी तक जैसलमेर से एक थर्ड एसी कोच जोडा जायेगा।
ट्रेन सं. 22903/22904 भुज-बांद्रा-भुज एसी एक्सप्रेस में 1 फरवरी से 27 फरवरी तक बांद्रा से तथा 2 फरवरी से 28 फरवरी तक भुज से एक थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा।
ट्रेन सं. 22949/22950 बांद्रा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में 6 फरवरी से 27 फरवरी तक बांद्रा से तथा 7 फरवरी से 28 फरवरी तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से एक थर्ड एसी एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो