script

Ahmedabad news जब पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच गई फर्जी महिला आईपीएस अधिकारी, जानें फिर क्या हुआ?

locationअहमदाबादPublished: Aug 30, 2019 08:28:24 pm

फर्जी महिला आईपीएस अधिकारी के पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचने पर दंग रह गए पुलिसकर्मी, पहचान-पत्र मांगने पर भडकी, शंका होने पर पकड़ा

Ahmedabad news जब पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच गई फर्जी महिला आईपीएस अधिकारी, जानें फिर क्या हुआ?

Ahmedabad news जब पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच गई फर्जी महिला आईपीएस अधिकारी, जानें फिर क्या हुआ?

अहमदाबाद. शहर के माधवपुरा थाना इलाके में स्थित शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक फर्जी महिला आईपीएस अधिकारी के पहुंच जाने से पुलिस कर्मचारी दंग रह गए। महिला से पहचान-पत्र एवं ट्रांसफर से जुडा ऑर्डर मांगने पर उसने मौजूद कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। शंका होने पर माधवपुरा पुलिस को सूचित कर फर्जी महिला आईपीएस अधिकारी को पकड़ लिया गया।
४० वर्षीय महिला अहमदाबाद के सैजपुर बोघा इलाके में रहती है। महिला ने गुरुवार सुबह पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर कहा कि वह वर्ष २००२ बैच की आईपीएस अधिकारी है। राजकोट से अहमदाबाद शहर में ट्रांसफर हुआ है, जिससे वह यहां आई हैं।
प्रवेश द्वार पर मौजूद कर्मचारियों ने उससे पहचान-पत्र मांगा। महिला के आईपीएस अधिकारी होने की बात कहने पर एक बार तो कर्मचारी सकते में आ गए। हालांकि बातचीत में उसके व्यवहार पर शंका होने से उसे पकड़ लिया गया है। उसके परिजनों का भी संपर्क किया गया है। माधवपुरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो