scriptFamily fell into canal, husband dead, wife rescued, 2 child missing | बाइक के साथ नहर में गिरा परिवार, पत्नी को बचाया, पति की मौत, दो बच्चे लापता | Patrika News

बाइक के साथ नहर में गिरा परिवार, पत्नी को बचाया, पति की मौत, दो बच्चे लापता

locationअहमदाबादPublished: Mar 24, 2023 10:39:50 pm

Family fell into canal, husband dead, wife rescued, 2 child missing -गांधीनगर जिले की दहेगाम तहसील के रायपुर गांव की घटना-दहेगाम नपा फायरब्रिगेड, एनडीआरएफ, लोकल गोताखोरों की भी ली मदद

बाइक के साथ नहर में गिरा परिवार, पत्नी को बचाया, पति की मौत, दो बच्चे लापता
बाइक के साथ नहर में गिरा परिवार, पत्नी को बचाया, पति की मौत, दो बच्चे लापता

Ahmedabad. जिले की दहेगाम तहसील के रायपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह एक परिवार के चार सदस्य बाइक के साथ यहां से गुजर रही नर्मदा नहर में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दहेगाम नगर पालिका की फायरब्रिगेड की टीम, डभोडा पुलिस ने स्थानीय लोग व गोताखोरों की मदद से नहर में डूब रही महिला को बचा लिया, जबकि पति की मौत हो गई। उसके शव को बाहर निकाला गया। परिवार के दो बच्चे अभी भी लापता हैं। उन्हें ढूंढने के लिए एनडीआरएफ टीम की भी मदद ली है।दहेगाम नगर पालिका के दमकल अधिकारी सूर्यदेव सिंह राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8.48 बजे उन्हें खबर मिली कि एक परिवार दहेगाम के रायपुर गांव से गुजर रही नर्मदा नहर में बाइक के साथ गिर गया है। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने यहां से ममता ठाकोर नाम की महिला को स्थानयी लोगों की मदद से बचा लिया। बाइक को भी बाहर निकाल लिया। दोपहर करीब एक बजे नहर से युवक किरण ठाकोर (25) के शव को बाहर निकाला। हालांकि परिवार के दो बच्चे अभी नहीं मिले हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.