दूर-दराज के लोगों व वंचितों-गरीबों को योजनाओं का मिला लाभ : सीएम
अहमदाबादPublished: Oct 16, 2022 10:53:11 pm
बनासकांठा जिले में भाजपा की गौरव यात्रा का स्वागत


मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल।
पालनपुर. बनासकांठा जिले में भाजपा की गुजरात गौरव यात्रा के आगमन के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल वडगाम से यात्रा में शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
वडगाम तहसील के छापी से यात्रा वडगाम, वगदा, पालनपुर, चडोतर और डीसा पहुंची। वडगाम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मत्स्यपालन राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान सहित नेताओं का कार्यकर्ताओं ने उत्साह और जोश के साथ स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात की जनता भारतीय जनता पार्टी और उसके काम करने के तौर-तरीकों से वाकिफ है, राज्य के दूर-दराज के लोगों और वंचित-गरीब लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी, सडक़ आदि के कार्यों से गरीब लोगों को लाभ हुआ है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया के विकसित देशों ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में मुफ्त टीकाकरण और मुफ्त राशन की व्यवस्था की। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने घर या परिवार की चिंता किए बिना कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की सेवा की है।
वित्तीय प्रबंधन में गुजरात पूरे देश में नंबर वन है। आर्थिक रूप से गुजरात बहुत समृद्ध राज्य है और देश के विकास इंजन बन गया है। मुख्यमंत्री ने करमावत तालाब को भरने की इस क्षेत्र के लोगों की सदियों पुरानी मांग को सैद्धांतिक मंजूरी देने की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार ने इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है। गौरव यात्रा में शामिल हुए लोगों के अदम्य उत्साह के लिए आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई विकास की मुहर को मजबूत करने की अपील की।