उन्होंने कहा कि ये स्मार्ट फोन किसानों के लिए उपकारी सिद्ध होंगे। किसान को अब विभिन्न सहायता-लोन, मौसम की भविष्यवाणी, खाद-बीज व फ़सल पद्धति जैसी जानकारियों और विवरणों के लिए खेत छोड़ कर नहीं जाना पड़ेगा। किसान को ये सारी सुविधाएं खेत में बैठे-बैठे स्मार्ट फोन में वन क्लिक पर ही उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में कृषि क्षेत्र में ऑनलाइन तथा डिजिटल टेक्नोलॉजी की बढ़ती व्यापकता की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के कृषि विभाग द्वारा शुरू किए गए आई-खेडूत पोर्टल पर एक ही वर्ष में ऑनलाइन एप्लिकेशन की संख्या 27 लाख 30 हज़ार पर पहुंची है। यही किसानों की जागृति का प्रमाण है।
रसायनमुक्त खेती अपनाएं मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि किसान-कृषिकार ड्रोन टेक्नोलॉजी के उपयोग से कीटनाशक छिड़काव सहित कृषि संबंधी पद्धति तथा प्राकृतिक खेती के अधिक से अधिक उपयोग से ज़ीरो बजट-रसायन मुक्त खेती की ओर मुड़ें।
कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि 'स्मार्ट फोन सहायता योजनाÓ इस दिशा में सरकार का एक और प्रयास है। प्रारंभ में कृषि सचिव मनीष भारद्वाज ने सभी का स्वागत करते हुए स्मार्ट फोन सहायता वितरण योजना की विस्तृत भूमिका दी।
कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि 'स्मार्ट फोन सहायता योजनाÓ इस दिशा में सरकार का एक और प्रयास है। प्रारंभ में कृषि सचिव मनीष भारद्वाज ने सभी का स्वागत करते हुए स्मार्ट फोन सहायता वितरण योजना की विस्तृत भूमिका दी।