उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कारणों से केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से ब्याज सहायता की राशि में विलंब होता है। ऐसी स्थिति में किसानों को ब्याज सहायता राशि का कोई बोझ नहीं हो इसके लिए राज्य सहकारी बैंकों के जरिए 500 करोड़ के रिवॉल्विंग फंड की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद, किसानों को यह लाभ विलंब से मिलने की शिकायतें मिली थी। इसके चलते ही सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, गुजरात राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन अजय पटेल तथा सहकारिता विभाग के सचिव तथा राष्ट्रीयकृत बैंकों के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी।
उन्होंने कहा कि बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद किसानों को ब्याज सहायता को कोई बोझ नहीं पड़े इसके लिए संवेदनशील निर्णय किया गया। 500 करोड़ के रिवॉल्विंग फंड के अलावा अतिरिक्त 135 करोड़ रुपए की राशि की व्यवस्था करने का निर्णय मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की सहमति से किया गया।
एसटी 24 को चलाएगा अतिरिक्त बसें राज्य में 24 अप्रेल, रविवार को बिन सचिवालय क्लर्क की परीक्षा होने वाली है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने में दिक्कत नहीं हो इसके लिए गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम-अहमदाबाद ने अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय किया है।
एसटी विभाग के अनुसार अहमदाबाद में राणिप एवं कृष्णनगर बस अड्डे से राजकोट, सुरेन्द्रनगर, की ओर से परीक्षार्थियों के लिए नियमित बसों के अलावा अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा अन्य जिलों के लिए अहमदाबाद सीबीएस गीता मंदिर बस अड्डे से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। एसटी प्र्रशासन ने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे संबंधित बस अड्डों पर पहुंचे ताकि आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो।