एक महीने से परेशान हैं लोग
जानकारी के अनुसार जिले की खेरालु तहसील के निवासी आजकल पानी की समस्या से त्रस्त हैं। यह समस्या एकाएक पैदा नहीं हुई है। यह स्थिति पिछले एक महीने से है। इससे नाराज तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांवो के निवासियों ने अभी से कहना शुरू कर दिया है कि यदि सरकार की ओर से पीने और खेतों की सिंचाई करने के लिए पानी उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। यही स्थिति सतलासणा तहसील के निवासियों की भी है। इससे नाराज किसानों ने रविवार को सतलासणा तहसील के सुदासणा गांव से लेकर खेरालु तहसील के लुणवा गांव तक विशाल रैली निकाली। रैली के रास्ते में आने वाले सभी गांवों के निवासियों का यही कहना था कि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो किसी भी स्थिति में चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
रेती चोरी रुकवाने की मांग, सौंपा पत्र
गांधीधाम. कच्छ जिले की भचाऊ तहसील के शिकारपुर गांव की सीमा में खनिज माफिया की ओर से की जा रही रेती चोरी रोकने की मांग की गई है। शिकारपुर ग्राम पंचायत की सरपंच वजीबेन ने कच्छ के जिला कलक्टर को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार गांव की सीमा में खनिज माफिया की ओर से बड़े पैमाने पर रेती चुराकर डंपर भरकर निजी कंपनियों को बेची जा रही है। पंचायत की ओर से कई बार मौखिक निर्देश देने के बावजूद रेती चोरी बंद नहीं की जा रही।
गांधीधाम. कच्छ जिले की भचाऊ तहसील के शिकारपुर गांव की सीमा में खनिज माफिया की ओर से की जा रही रेती चोरी रोकने की मांग की गई है। शिकारपुर ग्राम पंचायत की सरपंच वजीबेन ने कच्छ के जिला कलक्टर को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार गांव की सीमा में खनिज माफिया की ओर से बड़े पैमाने पर रेती चुराकर डंपर भरकर निजी कंपनियों को बेची जा रही है। पंचायत की ओर से कई बार मौखिक निर्देश देने के बावजूद रेती चोरी बंद नहीं की जा रही।