नितिन पटेल 3 मार्च को पेश करेंगे नौवीं बार बजट
finance minister, budget, Gujarat vidhan sabha, co-operation: सभी 26 विभागों के साथ बैठक

गांधीनगर. गुजरात विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से प्रारंभ होगा। स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम के चलते उप मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री नितिन पटेल 3 मार्च को लगातार नौवीं बार गुजरात विधानसभा का बजट पेश करेंगे। पहले विधानसभा बजट दो मार्च जारी होना वाला था। राज्य सरकार के सभी 26 विभागों के साथ बैठक में चर्चा करने के बाद उन्होंने बजट को अंतिम रूप दिया। यह सत्र 2६ दिनों तक हो सकता है।
वर्ष 2021-22 के आगामी बजट को पूर्ण तैयार कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बजट के लिए विभागवार चर्चा की, जिसमें मुख्यत: कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन, सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आदिजाति कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उद्योग एवं खनन विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्राम गृह निर्माण विभाग, बंदरगाह एवं परिवहन विभाग समेत विभागों से चर्चा की गई। बाद में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ परामर्श कर बजट को अंतिम रूप दिया गया।
उप मुख्यमंत्री ने वर्ष 2002-03 में 27 फरवरी 2002, वर्ष 2013-14 में 20 फरवरी-2013, वर्ष 2014-15 (लेखानुदान) 21 फरवरी-2014, वर्ष 2017-18 में 21 फरवरी-2017, वर्ष 2018-19 में 20 फरवरी-2018, वर्ष 2019-20 में लेखानुदान 19 फरवरी-2019, वर्ष 2020-21 में 26 फरवरी-2020 को विधानसभा में बजट पेश किया। अब वर्ष 2021-22 का बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा।
बजट सत्र में लव जेहाद समेत कई विधेयकों में संशोधन की संभावना
२६ दिनों तक चलनेवाले इस बजट सत्र में लव जेहाद के अलावा अन्य कई संशोधित विधेयक पेश किए जाएंगे। वहीं केन्द्रीय कृषि कानून के मुद्दे को लेकर सत्र हंगामेदार होने के भी आसार हैं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत के सदन में संबोधन के बाद सत्र का प्रारंभ होगा। वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल, माधवसिंह सोलंकी को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। बाद मेंबजट सत्र की सामान्य चर्चा पांच दिनों तक होंगी। वहीं बजट सत्र में मांगों पर चर्चा के लिए 12 दिन आवंटित किए जा सकते हैं। बजट सत्र में कैग रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज