script

रैगिंग पीडि़त दलित छात्र को केस वापस लेने के लिए मिली धमकी

locationअहमदाबादPublished: Sep 23, 2018 10:20:32 pm

एलएच कॉलेज में दलित छात्र से रैगिंग का मामला…,एलिसब्रिज थाने में दो छात्रनेताओं विरुद्ध मामला दर्ज

HLCC

रैगिंग पीडि़त दलित छात्र को केस वापस लेने के लिए मिली धमकी

अहमदाबाद. शहर के नामी एल.एल.कॉमर्स कॉलेज में दलित छात्र के साथ की गई रैगिंग की घटना सामने आने के बाद पीडि़त की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी वापस लेने के लिए धमकियां दी जा रही होने की बात सामने आई है।
अस्पताल में उपचाराधीन पीडि़त दलित छात्र को फोन पर छात्रनेताओं की ओर से धमकी दिए से एलिसब्रिज थाने में पीडि़त छात्र ने दो छात्रनेताओं विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें एक एनएसयूआई छात्रनेता नारायण भरवाड़ और दूसरा आर्यन देसाई है। आर्यन आरोपियों में से एक छात्र का भाई है।
रविवार को एलिसब्रिज थाने में दर्ज कराई शिकायत में केस को वापस लेने, समाधान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
शिकायत में पीडि़त दलित छात्र ने आरोप लगाया कि रैगिंग से प्रताडि़त होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद उसे उपचार के लिए वी.एस.अस्पताल में भर्ती कराया है।
22 सितंबर को वह वी.एस.अस्पताल में भर्ती था। इस दौरान सुबह पौने 12 बजे के करीब फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद की पहचान नारायण भरवाड़ के रूप में देते हुए कहा कि ‘मुझे पहचानता है। पीडि़त छात्र के हां करने पर कहा कि जो रबारियों के लड़कों के विरुद्ध केस किया है। उसे वापस ले ले। समाधान कर ले। पीडि़त छात्र के इनकार करने पर कहा कि तू अहमदाबाद में से गायब हो जाएगा।’
इसके करीब आधा घंटे बाद एक और फोन आया, जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने खुद को आर्यन देसाई बताया। बोला कि तूने जिन को पकड़वाया है। उसमें से एक मेरा भाई है। तू समाधान कर ले नहीं तो हम वी.एस.अस्पताल आते हैं। यहां पुलिस होने की बात कहने पर और केस वापस लेने से इनकार करने पर कहा कि ‘तू बाहर निकलेगा तो देख लेंगे। तूने मेरा बहुत समय बिगाड़ा।’ ऐसा कहकर उसने फोन काट दिया।
ज्ञात हो कि एचएल कॉमर्स कॉलेज से बीकॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले दलित छात्र ने परेशान होकर शुक्रवार को कॉलेज के शौचालय में फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। नवरंगपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें बीकॉम के तृतीय वर्ष के वरिष्ठ छात्र क्षितिज रबारी (देसाई), जयेश भरवाड़ और जगमल रबारी व एक किशोर के प्रताडि़त करने से परेशान होकर यहकदम उठाया। यह चारों ही बीते तीन महीने से उसे परेशान कर रहे थे। सामने कपड़े उतारकर डांस करने का कहते। नहीं करने पर मारपीट करते थे।
इस मामले में नवरंगपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों ही आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
accused ragging

ट्रेंडिंग वीडियो