Corona : Ahmedabad में फायर ब्रिगेड के वाहनों से किया जाएगा छिड़काव
कोरोना वायरस से सतर्कता...

अहमदाबाद. कोरोना वायरस की दहशत के बीच सतर्कता के लिहाज से कीटनाशक छिड़कने का जिम्मा फायर ब्रिगेड को सौंपा गया है। शहर के विविध क्षेत्रों में कीटनाशक छिड़कने का काम भी शुरू कर दिया है। क्षेत्र के आधार पर यह जिम्मा सौंपा गया है।
चांदखेड़ा बस स्टेंड, रामनगर मार्केट, अचेर डिपो, डीमार्ट से मोटेरा स्टेडियम रोड तक दवाई छिड़कने का काम चांदखेड़ा फायर ब्रिगेड की ओर से किया जा रहा है। इसके अलावा साबरमती फायर स्टेशन के मिनी फायर फाइटर से रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन (राणिप), राणिप बकरा मंडी, राणिप सब्जी मार्केट, बलोल नगर चार रास्ता, व्यास वाडी में बीआरटीएस बस स्टेंड, अखबारनगर सर्कल के निकट छिड़काव किया जाएगा। इसी तरह से नवरंगपुरा फायर ब्रिगेड के मिनी फायर फाइटर के माध्यम से नवरंगपुरा, मीठाखली गांव, सीजी रोड मनपा मार्केट, नारणपुरा में अंकुर चार रास्ता, नारणपुरा गांव, मेमनगर गाम एवं पारसनगर मार्केट में छिड़काव का काम किया जा रहा है। बोडकदेव फायर स्टेशन के मिनी फाइटर के माध्यम से भुयंगदेव चार रास्ता से गुरुकुल तीन रास्ता, वापुर तालाब, मानसी चार रास्ता मार्केट, जोधपुर गांव, रामदेवनगर व इस्कोन चार रास्ता समेत जगहों पर छिड़काव किया जा रहा है। इसी तरह से थलतेज फायर स्टेशन के मिनी फाइटर, प्रहलादनगर के मिनी फाइटर, जमालपुर फायर के मिनी फाइटर, पांच कुवा फायर के मिनी फाइटर, दाणापीठ के मिनी फाइटर, गोमतीपुर के मिनी फाइटर, ओढव फायर स्टेशन के मिनी फाइटर, नरोडा फायर के मिनी फाइटर, शाहपुर फायर के मिनी फाइर, मणिनगर, असलाली एवं जशो
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज