Gujarat: चलती कार में लगी आग
कोई हताहत नहीं

आणंद. खेड़ा जिले की नडियाद तहसील के पीपलाता गांव के पास मार्ग पर सोमवार सुबह चलती कार में आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि जलने के कारण कार में काफी नुकसान हो गया। आग के स्पष्ट कारणोंकी जांच की जा रही है। चलती कार में आग लगने के दौरान सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई
अहमदाबाद से पीपलाता गांव की ओर से जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। उस दौरान चालक ने कार को रोड के किनारे खड़ा किया और कार में सवार सभी तीन जने सुरक्षित उतर गए। इस संबंध में जानकारी पाकर मौके पर पहुंची नडियाद फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक कार जलकर खाक हो गई थी। माना जा रहा है कि शॉट सर्किट के कारण कार में आग लगी थी। चलती कार में आग लगने के दौरान सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई। आग के स्पष्ट कारणोंकी जांच की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज