राजकोट के आरटीओ कार्यालय में आग
अहमदाबादPublished: Nov 09, 2022 10:53:35 pm
नंबर प्लेट शाखा में अचानक आग


राजकोट के आरटीओ कार्यालय में आग
राजकोट. शहर में स्थित आरटीओ कार्यालय की लाइसेंस शाखा और एचएसआरपी नंबर प्लेट शाखा में अचानक आग लगने से काफी नुकसान हुआ।
आरटीओ कार्यालय के भूतल पर एचएसआरपी शाखा में अचानक आग लगी। सुरक्षा गार्ड ने दमकल विभाग को सूचित किया। मनपा की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आरटीओ अधिकारी के.एम. खापेड, अपर आरटीओ डी.एम. पटेल, निरीक्षक सी.पी. राठोड व बी डिवीजन थाने के स्टाफकर्मी भी मौके पर पहुंचे।
आग की लपटों ने लाइसेंस शाखा को भी चपेट में ले लिया। वहां रखे टेबल-कुर्सी, एचएसआरपी शाखा में रखी सामग्री को आग से नुकसान हुआ। आग के कारण ड्राइविंग टेस्ट के ट्रैक पर भी तकनीकी क्षति होने के कारण ड्राइविंग टेस्ट की कार्रवाई बंद की गई है।