आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
मृतकों में माता, पुत्र व पुत्री शामिल

वडोदरा. छोटा उदेपुर जिले की छोटा उदेपुर तहसील के वीरपुर गांव में बुधवार रात एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां, बेटा और बेटी हैं शामिल हैं, जो हादसे के वक्त मकान में सो रहे थे। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग में परिवार के तीन सदस्यों की मौत के चलते वीरपुर गांव में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार वीरपुर गांव में बुधवार रात एक महिला अपने पुत्र और पुत्री के साथ घर में सो रही थीं, जबकि उनका पति और बड़ी पुत्री खेत में सिंचाई करने गए थे। इसी दौरान बुधवार रात को शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और इधर-उधर से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया। दूसरी ओर, ,सूचना मिलने पर छोटा उदेपुर फायर स्टेशन की टीम पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मकान में सो रहे रहे तीनों की मौत हो गई।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज