script24 घंटे में पांच कोरोनाग्रस्त मरीजों की मौत से भय | Five death from Corona | Patrika News

24 घंटे में पांच कोरोनाग्रस्त मरीजों की मौत से भय

locationअहमदाबादPublished: Oct 15, 2020 12:45:22 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

कोरोना वायरस : सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड श्मशान गृह में किया
 
 

24 घंटे में पांच कोरोनाग्रस्त मरीजों की मौत से भय

24 घंटे में पांच कोरोनाग्रस्त मरीजों की मौत से भय

भरुच. कोराना वायरस की महामारी के बीच कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से बढ़ रहा है। भरुच जिले में पिछले 24 घंटे में पांच कोरोनाग्रस्त मरीजों की मौत से लोगो में भय है। सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड श्मशान गृह में किया गया।

जिले में पिछले तीन माह से ज्यादा समय से कोरोना को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संस्थाओं के बीच संकलन का अभाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12 अक्टूबर को दोपहर चार बजे तक कोरोना पाजिटिव के जिले में मात्र नौ केस थे जो रात तक बढ़कर 19 हो गए। जिला स्वास्थ्य विभाग 29 संक्रमितों की मौत बता रहा है, जबकि पालिका संचालित कोविड श्मशान केंद्र के संचालक धर्मेश सोलंकी के अनुसार 14 जुलाई से 13 अक्टूबर तक 333 लोगों का अंतिम संस्कार कोविड श्मशान में किया गया है।

दोहरे मौसम का अहसास कर रहे हैं लोग

भरुच. जाड़े के मौसम की धीमी गति के साथ जिले में शुरुआत हो रही है। लोग इन दिनों दोहरे मौसम का अहसास कर रहे हैं। दिन में गर्मी व रात के समय हल्की ठंड लोग महसूस कर रहे हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। दोहरे मौसम के कारण लोग ऋतु जनित बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो