scriptअहमदाबाद के पांच युवक डूबे | Five youths of Ahmedabad drown in river | Patrika News

अहमदाबाद के पांच युवक डूबे

locationअहमदाबादPublished: Sep 23, 2018 11:41:31 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

गणेश विसर्जन के समय…

Five youths of Ahmedabad drown in river

अहमदाबाद के पांच युवक डूबे

आणंद. खेडा जिले के मेहमदाबाद के निकट वात्रक नदी में रविवार को गणेश विसर्जन के समय पांच युवक डूब गए। इनमें से चार के शव निकाले जा चुके हैं,जबकि एक लापता है।
अहमदाबाद के सरसपुर क्षेत्र स्थित एक मंडल की ओर से रविवार को वात्रक नदी में गणेश विसर्जन किया जा रहा था। उस दौरान मंडल के पांच सदस्य डूब गए। स्थानीय नागरिक एवं फायरब्रिगेड की टीम की घंटों की मशक्कत के बाद चार युवकों के शव निकाले जा सके। एक युवक का पता नहीं चल सका। डूबे हुए युवकों के नाम हिमांशु खेंगर (१७), विरेन्द्र शर्मा (१९), राजेश यादव (२२), शुभम खेंगर (२१) तथा खुशाल वैष्ण (१८) बताए हैं। ये सभी सरसपुर स्थित श्रीरामनगर निवासी है। इनमें से खुशाल का पता नहीं चल सका है। अहमदाबाद फायरब्रिगेड के अतिरिक्त मुख्य दमकल अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि रास्का के निकट पांच युवकों के डूबे जाने से अहमदाबाद फायरब्रिगेड की मदद मांगी गई थी।
फायरब्रिगेड के अधिकारी राजेशभट्ट ने कहा कि इस बार गणेश विसर्जन के दौरान शहरवासियों का पूरा सहयोग रहा। अधिकांश श्रद्धालुओं ने कृत्रिम कुंडों में ही विसर्जन किया। उन्होंने बताया कि इस बार शहरवासियों ने फायरब्रिगेड का पूरा सहयोग दिया उन्होंने कहा कि शहर में तालाब और नदी में विसर्जन नहीं करने के कारण किसी तरह की हताहत की खबर भी नहीं है।
माछणनाळा बांध ओवरफ्लो
दाहोद. जिले की झालोद तहसील में स्थित माछणनाळा बांध रविवार को ओवरफ्लो हो गया। शनिवार से रविवार तक रुक-रुककर हुई बारिश के चलते बांध में तेजी से पानी की आवक होने लगी है। बांध की कुल ऊंचाई २७७.६४ मीटर है। ओवरफ्लो बांध को देखने के लिए स्थानीय नागरिकों का जमावड़ा लगा हुआ है। गौरतलब है कि शनिवार से हो रही बारिश के कारण आसपास से नदी और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे बांध में तेजी से पानी की आवक होने से रविवार को चादर चल गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो