scriptफूड बाजार के होंगे अस्थायी स्टॉल | Food market will be temporary stalls | Patrika News

फूड बाजार के होंगे अस्थायी स्टॉल

locationअहमदाबादPublished: Feb 14, 2019 11:15:48 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

लॉ गार्डन के निकट…

Food market will be temporary stalls  

फूड बाजार के होंगे अस्थायी स्टॉल

अहमदाबाद. शहर के लॉ गार्डन के निकट पिछले वर्ष तोड़े गए खाऊ (फूड) बाजार पुन: शुरू होगा। हालांकि उसमें लगने वाले स्टॉल अस्थायी होंगे, जो रात को ही खोले जा सकेंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी होने की बात कही जा रही है।
महानगरपालिका की स्थायी समिति की गुरुवार को हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय किया गया है। शहरभर में प्रसिद्ध खाऊ बाजार को पिछले वर्ष यातायात समस्या के चलते तोड़ दिया गया था। मनपा स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन अमूल भट्ट के अनुसार यह बाजार अगले आठ से नौ माह में शुरू हो सकेगा। इसमें बीस से पच्चीस स्टॉल के लिए जगह आवंटित की जाएगी। उनके अनुसार इस जगह पर दिन में कोई स्टॉल दिखाई नहीं देगा। फूड बाजार रात को ही लगेगा। व्यापारियों को दिन में स्टॉल हटाकर जगह खाली करनी होगी ताकि यातायात की समस्या फिर से न हो। पुन: निर्माण होने वाले फूड़ बाजार के लिए महानगरपालिका की ओर से पार्किंग की भी सुविधा की जाएगी। गौरतलब है कि इस बाजार में अहमदाबाद शहर के विविध भागों से लोग खाने के लिए आते महानगरपालिका ने खाऊ बाजार के लिए एनआईडी से डिजाइन करवाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो