अहमदाबाद

Ahmedabad News : बनास डेयरी को फूड सेफ्टी अवार्ड

चार वर्षों से गुणवत्तायुक्त उत्पादन के चलते कायम की पहचान

अहमदाबादDec 14, 2019 / 01:02 am

Rajesh Bhatnagar

Ahmedabad News : बनास डेयरी को फूड सेफ्टी अवार्ड

पालनपुर. बनास डेयरी को दिल्ली में गुरुवार को आयोजित एक सेमिनार के दौरान फूड सेफ्टी अवार्ड प्रदान किया गया। फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड अथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवनकुमार अग्रवाल के हाथों बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर चौधरी ने अवार्ड प्राप्त किया।
दिल्ली में एफएसएसएआई और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के संयुक्त तत्त्वावधान में खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता व नियमन संबंधी सेमिनार में खाद्य सामग्री से जुड़ी देशभर की उद्योगजगत की 1800 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
नियमानुसार कार्य करने वाली संस्था को दोनों संस्थाओं की ओर से अवार्ड के लिए चयनित किया जाता है। समग्र देश में से डेयरी उद्योग में उच्च गुणवत्ता के लिए बनास डेयरी को फूड सेफ्टी के लिए चयनित किया गया। बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर चौधरी को अवार्ड के तहत प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया।
चौधरी के अनुसार यह अवार्ड बनास डेयरी के चार लाख 50 हजार पशुपालकों की कड़ी मेहनत व कर्मचारियों की श्रेष्ठ कार्यप्रणाली का परिणाम है। बनास डेयरी ने पिछले चार वर्षों से गुणवत्तायुक्त उत्पादन के चलते अपनी अलग पहचान कायम की है।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News : बनास डेयरी को फूड सेफ्टी अवार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.