script48 हजार को खाना व 1900 को पहुंचाई सब्जियां | Food to 48 thousand and vegetables delivered to 1900 | Patrika News

48 हजार को खाना व 1900 को पहुंचाई सब्जियां

locationअहमदाबादPublished: Mar 28, 2020 11:23:18 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

लॉक डाउन की स्थिति में मनपा की कार्रवाई….

48 हजार को खाना व 1900 को पहुंचाई सब्जियां

48 हजार को खाना व 1900 को पहुंचाई सब्जियां

अहमदाबाद. कोरोना वायरस के खतरे के बीच लॉक डाउन की स्थिति में महानगरपालिका की ओर से लोगों को विविध सेवाएं दी जा रहीं हैं। शनिवार को एक ही दिन में करीब ४८ हजार जरूरतमंदों को फूड पैकेट का वितरण किया गया वहीं करीब १९०० लोगों को हरी सब्जियां भी निशुल्क पहुंचाईं गईं।
महानगरपालिका ने शनिवार को सबसे अधिक नौ हजार फूड पैकेट उत्तर जोन में पहुंचाए गए। इसके अलावा पूर्व जोन में आठ हजार, दक्षिण जोन में साढ़े सात हजार मध्यजोन में भी साढ़े सात हजार के करीब फूडपैकेट का वितरण किया गया। शहर के सभी सातों जोन में शनिवार को ४७८५० फूड पैकेट का निशुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा एक ही दिन में जरूरतमंदों के लिए भी १८५० पैकेट हरी सब्जियों के पहुंचाए गए। बात करें पिछले पांच दिनों की तो शहर में मनपा की ओर से एक लाख पन्द्रह हजार से अधिक फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है। आठ हजार से अधिक लोगों के घरों तक हरी सब्जियां भी निशुल पहुंचाई जा चुकी हैं। मनपा प्रशासन के अनुसार एक ही दिन में शनिवार को करीब साढ़े चार हजार लोगों को राशन की किट भी दी गई है। जिसमें चावल, तेल, सब्जियां व मसाले शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो