scriptForeign guests, U20, Ahmedabad, AMC | यू20 का हिस्सा बने विदेशी मेहमानों ने रिक्शा से घूमा अहमदाबाद | Patrika News

यू20 का हिस्सा बने विदेशी मेहमानों ने रिक्शा से घूमा अहमदाबाद

locationअहमदाबादPublished: Feb 09, 2023 10:01:59 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

लॉगार्डन से खरीदे कपड़े, सिद्दी सैयद की जाली की कारीगरी से हुए प्रभावित

यू20 का हिस्सा बने विदेशी मेहमानों ने रिक्शा से घूमा अहमदाबाद
यू20 का हिस्सा बने विदेशी मेहमानों ने रिक्शा से घूमा अहमदाबाद
अहमदाबाद. Ahmedabad शहर में हो रहीं यू-20 (U20) की बैठक में हिस्सा लेने आए कई विदेशी मेहमानों Foreign guests ने गुरुवार को रिक्शा में सवार होकर अहमदाबाद शहर घूमा। इन्होंने शहर के लॉगार्डन क्षेत्र में लगने वाले अनूठे बाजार से गुजरात के परंपरागत व खरीदे। इसके बाद लालदरवाजा के निकट स्थित सिद्दी सैयद की जाली को निहारा। इस जाली की कारीगरी से ये काफी प्रभावित हुए।
भारत में पहलीबार अर्बन 20 बैठक अहमदाबाद में हो रही है। जिसमें विदेश के 35 प्रतिनिधि मंडल हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर इनका गुजराती परंपरा के आधार पर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में गरबा कर रहीं युवतियों की परंपरागत वेशभूषा को देख ये मेहमान काफी प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने ऐसे ही कपड़े खरीदने का निर्णय किया। जिसके बाद गुरुवार को इनमें से कई मेहमानों ने रिक्शा में सवारी कर लॉ गार्डन से चणिया चोली व अन्य की खरीदी की। जाकर्ता के प्रतिनिधि मंडल में शामिल डॉ. हरायती, फेरी विबो सुगीहार्तो के अनुसार उन्हें ये वस्त्र काफी अच्छे लगे हैं। सिद्दी सैयद की जाली और हठीसिंह देरासर का दौरा भी इन्होंने रिक्शा में बैठकर किया। इससे पहले अधिकांश मेहमानों ने अडालज की वाव का भी दौरा किया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.