scriptदो साल में रिकॉर्ड हुए ‘माताजी के जस’, अब 20 घंटे की सीडी तैयार | Mata ji ke Jas audio CD launched in bundi | Patrika News

दो साल में रिकॉर्ड हुए ‘माताजी के जस’, अब 20 घंटे की सीडी तैयार

locationअहमदाबादPublished: Oct 09, 2016 12:48:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

नवरात्रि में गाए जाने वाले ‘माताजी के जस’ अब आपको ऑडियो सीडी में भी सुनने को मिलेंगे। बूंदी के नजदीक ठीकरदा गांव में ग्रामीणों के गाए ‘माताजी के जस’ की कोटा हैरिटेज सोसायटी ने ऑडियो रिकार्डिंग करा ली। इस काम को डॉ.मदन मीणा ने अंजाम दिया।

नवरात्रि में गाए जाने वाले ‘माताजी के जस’ अब आपको ऑडियो सीडी में भी सुनने को मिलेंगे। बूंदी के नजदीक ठीकरदा गांव में ग्रामीणों के गाए ‘माताजी के जस’ की कोटा हैरिटेज सोसायटी ने ऑडियो रिकार्डिंग करा ली। इस काम को डॉ.मदन मीणा ने अंजाम दिया।
 मीणा ने बताया कि ‘माताजी के जस’ अब कम ही जगहों पर सुनाई पड़ता है। इसे गाने वाले कम ही लोग रह गए। 

धीरे-धीरे फिल्मी भजनों ने भी इस परम्परा को लुप्त होने पर मजबूर कर दिया। इस परम्परा को लोग भूले नहीं इसलिए ठीकरदा में ‘माताजी के जस’ गाने वाले मुख्य कलाकार प्रभुलाल सैनी व उनके साथियों को साथ लेकर इसकी ऑडियो रिकार्डिंग कराई है।
दो वर्षों में इस काम को पूरा किया जा सका है। इसकी 22 घंटे की सीडी बनी है। जिसका शनिवार को ठीकरदा के कंकाली माता मंदिर पर राजेन्द्र सिंह दुगारी व अन्य अतिथियों ने विमोचन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो