वन विभाग ने की हिमालयन गिद्धों की टैगिंग
वन विभाग की पहल

गांधीनगर. जूनागढ़ में सासण गिर के वन्य जीव विभाग ने सोलर पावर्ड सेटेलाइट टैग के साथ दो हिमालयन ग्रिफ्फोन गिद्धों का टैगिंग किया है। वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने कर यह जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीटर पर जानकारी दी कि वन्य जीव विभाग ने गिद्ध टैगिंग प्रोजेक्ट के तहत यह सफलतापूर्वक टैगिंग किया है। अब तक अलग-अलग चार प्रजातियों के आठ गिद्धों का टैगिंग किया गया है। हालांकि गिद्धों के संरक्षण को लेकर यह कार्रवाई लम्बे समय तक चलेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत में तेजी से लेजर फ्लोरीकन (खरमोर) पक्षी की संख्या भी तेजी से कम हो रही है, लेकिन यह गुजरात के लिए बड़े गर्व की बात है कि वेलावदर में वन विभाग ने तीन लेजर फ्लोरीकन चिक्स का सफलतापूर्वक हैचिंग किया है। संभवत ऐसा दुनिया में पहली बार सामने आया है। हालांकि अब इन्हें सुरक्षित बनाए रखने की योजना बनाई जा रही है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2020-25 तक गिद्धों के संरक्षण के लिए एक्शन प्लान बनाया है। इसके मद्देनजर ही गिद्धों का टैगिंग किया जा रहा है ताकि गिद्धों को संरक्षित किया जा सके।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज