scriptफ्रेंचाइजी देने के बहाने 31 लाख की ठगी | fraud, Anand, Nadiyad, Crime news | Patrika News

फ्रेंचाइजी देने के बहाने 31 लाख की ठगी

locationअहमदाबादPublished: Sep 21, 2020 09:42:51 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

नडियाद टाउन पुलिस में दर्ज करवाया मामला
 

फ्रेंचाइजी देने के बहाने 31 लाख की ठगी

फ्रेंचाइजी देने के बहाने 31 लाख की ठगी

आणंद. खेड़ा जिले के नडियाद निवासी एक युवक को एक कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का लालच देकर 31 लाख की धोखधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। नडियाद टाउन पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया है।
सिविल अस्पताल रोड स्थित साधना सोसायटी निवासी प्रतीक राकेश अमीन नडियाद में डीडी यूनिवर्सिटी में लैब असिस्टेंड के रूप में कार्य करते हैं। गत वर्ष दिसम्बर माह में एक कंपनी की फ्रेंचइजी लेने के इच्छुक थे। उस दौरान वेबसाइट के माध्यम से उन्होंने इसके लिए आवेदन किया। इसके कुछ दिनों बाद प्रतीक
को किसी ने यह कहकर फोन किया कि वह कंपनी से बोल रहा है जिससे जरूरी दस्तावेज इमेल के माध्यम से भेजे जाएं। इसके बाद फ्रेंचाइजी शुल्क आदि के लिए अलग अलग समय 31 लाख से अधिक की राशि जमा करवा ली गई। इसके बाद जब प्रतीक ने संपर्क किया तो गत छह मार्च के बाद सभी फोन बंद कर दिए गए। जिस कंपनी से फ्रेंचाइजी ली जाने वाली थी उस कंपनी का संपर्क करने पर पता चला कि इस तरह से कंपनी फ्रेचाइजी नहीं देती है। इस संबंध मे नडियाद टाउन पुलिस थाने में धोखधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो