scriptफेसबुक एकाउंट खोलने के बहाने मोबाइल लेकर खाते से पार किए 90 हजार | Fraud, Facebook Account, Mobile Account, Jamnagar, Gujrat | Patrika News
अहमदाबाद

फेसबुक एकाउंट खोलने के बहाने मोबाइल लेकर खाते से पार किए 90 हजार

फेसबुक एकाउंट खोलने के बहाने धोखाधड़ी, मित्र के विरुद्ध ही जामनर के बेडी मरीन थाने में प्राथमिकी दर्ज
 

अहमदाबादSep 12, 2020 / 01:11 am

Gyan Prakash Sharma

फेसबुक एकाउंट खोलने के बहाने मोबाइल लेकर खाते से पार किए 90 हजार

फेसबुक एकाउंट खोलने के बहाने मोबाइल लेकर खाते से पार किए 90 हजार

जामनगर. फेसबुक एकाउंट खोलने के बहाने से मित्र का मोबाइल फोन लेकर उसमें ब्यौरा डालने के बहाने से मित्र की बैंक की डिटेल प्राप्त कर खाते से 90 हजार रुपए ऑनलाइन ही पार कर देने का मामला सामने आया है। जामनगर के बेडी मरीन थाने में इस बाबत मित्र के विरुद्ध युवक ने ठगी एवं विश्वासघात का मामला दर्ज कराया है।

अहमदाबाद निवासी रणजीत सिंह सोलंकी जामनगर बंदरगाह पर नौकरी करता है। उसने मित्र राज प्रजापत के विरुद्ध बेडी मरीन थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि जून महीने में फेसबुक एकाउंट खोलने के लिए राज ने रणजीत का मोबाइल लिया था एकाउंट खोलने के दौरान उसने बहाने बनाकर बैंक की डिटेल भी ले ली। फिर बाद में धीरे धीरे करके रणजीत के खाते से 90 हजार रुपए पार कर दिए। इसका पता चलने पर रणजीत ने राज प्रजापत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जामनगर के बेडी मरीन ने ठगी एवं विश्वासघात का मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो