scriptरेलवे ब्रिज गर्डर बनाने के नाम पर ७६ लाख की ठगी | Fraud in name of railway bridge gardar making contract | Patrika News

रेलवे ब्रिज गर्डर बनाने के नाम पर ७६ लाख की ठगी

locationअहमदाबादPublished: Sep 22, 2018 09:51:50 pm

आरडीएसओ मान्य कंपनी होने का झूठा दावा कर लगाई चपत,पश्चिम रेलवे के अधिकारी, कर्मचारियों के भी लिप्त होने की आशंका
 

fraud

रेलवे ब्रिज गर्डर बनाने के नाम पर ७६ लाख की ठगी

अहमदाबाद. रेलवे ब्रिज बनाने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले गर्डर बनाने के बहाने से करार करके एक व्यापारी के पास से ७६ लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले में व्यापारी ने एक निजी कंपनी के दो संचालकों विरुद्ध ठगी का मामला सोला थाने में दर्ज कराया है। साथ ही पश्चिम रेलवे के अधिकारी, कर्मचारियों के भी इस ठगी के मामले में लिप्त होने की आशंका जताई है।
थलतेज निवासी उत्कर्ष पटेल ने सोला थाने में मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित मैसर्स सैटर्न प्री फेब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अंशुल वशिष्ठ, इसी कंपनी के इंजीनियर (अभियंता) लोकेन्द्र सिंह कुशवाह पर ७६ लाख की ठगी व विश्वासघात का मामला दर्ज कराया है।
आरोप है कि इन दोनों ही लोगों ने उनकी कंपनी को रेलवे के रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टांडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरएसडीओ) मान्य बताते हुए उनके साथ व्यापार का करार किया। उत्कर्ष पटेल सोला इलाके में जलाराम प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी चलाते हैं।
आरोपियों ने 22 जुलाई २०१८ को उनसे बातचीत की ौर कहा कि उनकी कंपनी आरएसडीओ मान्य है। इससे जुड़ा एक फर्जी प्रमाणपत्र भी उन्हें दिखाया। विश्वास होने पर उन्होंने आरोपियों ने उत्कर्षभाई की कंपनी के साथ रेलवे ब्रिज बनाने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले गर्डर बनाने के संबंध में करार किया। इसके लिए उत्कर्ष से आरोपियों ने ७६ लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उत्कर्ष भाई ने इस मामले में पश्चिम रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी या फिर उनके किसी व्यक्ति के भी लिप्त होने की आशंका जताई है।
मकान का ताला तोड़ अंदर से एक लाख व पासपोर्ट, डॉलर चुराए
अहमदाबाद. एलिसब्रिज इलाके में आंबावाडी एसबीआई जोनल ऑफिस के पास शुभम नवयुग सोसायटी स्थित मकान का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर से ८० हजार की नकदी, २० हजार के आभूषण, पासपोर्ट, क्रेडिटकार्ड और अमरीकी डॉलर की चोरी कर ली। यह घटना समीरभाई पालखीवाला के घर १० से२१ सितंबर के दौरान हुई। चोरों ने समीरभाई की मौसी ज्योत्सनाबेन का पासपोर्ट भी चोरी कर लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो