अहमदाबाद

नौकरी दिलाने के बहाने तीन लाख ठगे

Fraud, job, Ahmedabad, Crime, Ahmedabad city news, police

अहमदाबादFeb 19, 2021 / 09:10 pm

nagendra singh rathore

नौकरी दिलाने के बहाने तीन लाख ठगे

अहमदाबाद. नौकरी दिलाने के बहाने तीन लाख रुपए ठगने का मामला कृष्णनगर थाने में दर्ज हुआ है। वडोदरा निवासी योगेश्वरी गांगुरडे (38) ने इस मामले में अहमदाबाद निवासी रवि पटेल, किशन यादव, अश्विन शाह और रिया पर ठगी एवं विश्वासघात का आरोप लगाया है। आरोप है कि इन चारों ने मिलीभगत करते हुए योगेश्वरीबेन को भगवा रक्षा दल का कार्ड दिखाकर विश्वास में लिया। योगेश्वरीबेन को नौकरी दिलाने के बहाने से उनके पास से मार्च २०१८ से दिसंबर २०१९ के दौरान तीन लाख रुपए ले लिए। लेकिन ना तो नौकरी दिलाई और ना ही रुपए लौटाए।
हींग व्यापारी को लगाई १४.३७ लाख की चपत

अहमदाबाद. शहर के एक हींग व्यापारी को १४.३७ लाख रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है।
गोता में रहने वाले हींग व्यापारी करण सेजपाल (32) ने इस बाबत सोला हाईकोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दिल्ली मोजपुर निवासी हितेश अग्रवाल और मीरा अग्रवाल पर आरोप लगाया कि दोनों ने करण से संपर्क कर जनवरी २०१८ से 18 फरवरी २०२१ के दौरान २०.३५ लाख रुपए की हींग खरीदने का ऑर्डर दिया। इतने रुपए की हींग भी प्राप्त कर ली, लेकिन उसके १४.३७ लाख रुपए का बिल अभी तक भी भुगतान नहीं करके ठगी एवं विश्वासघात किया है।

Home / Ahmedabad / नौकरी दिलाने के बहाने तीन लाख ठगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.