गांधीधाम : आंगडिय़ा पेढ़ी में 1 करोड़ की लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार
अहमदाबादPublished: Jun 02, 2023 11:34:44 pm
22 मई को हेलमेट लगाकर पहुंचे 4 लोगों ने पिस्तौल दिखाई और 1 करोड़ 5 लाख रुपए लूटकर दो बाइक से फरार हो गए


गांधीधाम : आंगडिय़ा पेढ़ी में 1 करोड़ की लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार
गांधीधाम. कच्छ जिले के गांधीधाम में आंगडिय़ा पेढ़ी में हुई लूट के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शहर की पी एम एंटरप्राइजेज नामक आंगडिय़ा पेढ़ी में 22 मई को हेलमेट लगाकर पहुंचे 4 लोगों ने पिस्तौल दिखाई और 1 करोड़ 5 लाख रुपए लूटकर दो बाइक से फरार हो गए थे।
कच्छ के इतिहास मेें सबसे बड़ी लूट की वारदात में गांधीधाम ए डिवीजन थाने में मामला दर्जकर पुलिस ने कैमरे में कैद हुई घटना की जांच की। गांधीधाम के मीठी रोहर व बेन्सा से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अन्य आरोपियों को बेंगलूरु व उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गांधीधाम तहसील के मीठी रोहर के हनीफ सोढ़ा, अंजार तहसील के मेघपर बोरिची के हनीफ लुहार, उत्तर प्रदेश के उज्जवल पाल, योगेंद्र चौहाण, मुकेशसिंह, जामनगर के विपुल बगडा शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 96 लाख 90 हजार 30 रुपए नकद, 5 वाहन जब्त किए गए हैं।