scriptGandhinagar कैपिटल स्टेशन पर फहरेगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा | Gandhinagar capital station, 100 feet height, national flag | Patrika News

Gandhinagar कैपिटल स्टेशन पर फहरेगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा

locationअहमदाबादPublished: Jan 11, 2020 10:19:35 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Gandhinagar capital station, 100 feet height, national flag, Railway station, wifi at railway station, home minister amit shah

Gandhinagar  कैपिटल स्टेशन पर फहरेगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा

Gandhinagar कैपिटल स्टेशन पर फहरेगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा

अहमदाबाद. अब गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन (Gandhi nagar capital railway station) पर राष्ट्रीयता का प्रतीक 100 फीट ऊंचा (100 feet height) तिरंगा फहरेगा। गांधीनगर से सांसद एवं गृहमंत्री अमित शाह (Home minister amit shah) ने शनिवार को इस स्टेशन पर तिरंगे का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित विविध गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में अहमदाबाद मंडल (Ahmedabad division) के विभिन्न स्टेशनों पर प्रदान की गई विविध यात्री सुविधाओं (passengers facilities) का लोकार्पण किया गया। साथ ही कलोल स्टेशन पर यात्री सूचना प्रणाली (passenger information system) , साबरमती (धर्मनगर) स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक चार्ट डिस्प्ले सिस्टम, चांदलोडिया स्टेशन पर यात्री सूचना प्रणाली तथा क्लॉक की सुविधा, छारोड़ी एवं साणंद स्टेशनों पर रेल लेवल प्लेटफॉर्म को हाई लेवल प्लेटफॉर्म में बदलने के कार्य तथा गांधीनगर कैपिटल, साबरमती (धर्मनगर), साबरमती (सेंट्रलजेल), मोटी आदरज, खोडियार, डभोड़ा और रखियाल रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई समेत सुविधाओं का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर 16.53 लाख रुपए की लागत से राष्ट्रीय ध्वज (Nation flag) स्थापित किया गया है, जो यात्रियों में गर्व एवं राष्ट्रीयता की भावना को जगाएगा । साथ ही यात्री सूचना प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक चार्ट डिस्प्ले सिस्टम तथा फ्री वाई-फाई जैसी अन्य यात्री सुविधाएं भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के प्रयासों को गति प्रदान करेंगी । यात्री सूचना प्रणाली में प्लेटफॉर्मों पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, जीपीएसए ने बल घडिय़ां, प्लेटफॉर्मों पर ट्रेन आगमन और प्रस्थान शामिल हैं । स्टेशनों पर हाई स्पीड फ्री वाई-फाई की सुविधा, कार्पोरेट सामाजिक सरोकार के अंतर्गत प्रदान की गई है, जो यात्रियों को विभिन्न रेल सम्बंधी सूचनाओं तक पहुंचने के साथ-साथ विभिन्न इंफोटेनमेंट चैनल को देखने की सुविधा प्रदान करेगी।
साणंद स्टेशन पर 1.2 करोड़ रुपये की लागत से 24 डिब्बों की ट्रेनों को समाहित करने के लिए प्लेटफॉर्म नम्बर 2 एवं 3 के विस्तार के साथ-साथ प्लेटफॉर्म के लेवल में वृद्धि की गई। वहीं छारोड़ी स्टेशन पर 77.5 लाख रुपए की लागत से प्लेटफॉर्म नम्बर -1 की प्लेटफॉर्म सतह में वृद्धि की गई है, जिससे ट्रेनों में चढ़ते-उतरते समय यात्रियों की संरक्षा सुनिश्चित होगी। समारोह में अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा सहित मंडल एवं प्रधान कार्यालय से वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो