अहमदाबाद

Video: गांधीनगर की पार्षद रख रही है ध्यान, नाम रखा ‘स्मित’

Gandhinagar, Gujarat, abandoned child found, cctv footage, crime branch, 7 team formed,

अहमदाबादOct 09, 2021 / 06:20 pm

nagendra singh rathore

Video: गांधीनगर की पार्षद रख रही है ध्यान, नाम रहा ‘स्मित’

अहमदाबाद. गुजरात की राजधानी गांधीनगर के पेथापुर गांव में स्वामीनारायण मंदिर गौशाला के बाहर से शुक्रवार देर रात लावारिस हालत में मिले बालक का गांधीनगर की पार्षद दीप्ति बेन फिलहाल देखभाल कर रही हैं। यह बालक उन्हीं के पास है।
शनिवार को बालक के स्वास्थ्य की अहमदाबाद में जांच कराई गई। बालक की मोहनी सूरत और चेहरे पर खुशी को देखते हुए दीप्तिबेन एवं गांधीनगर सिविल अस्पताल के बालरोग विभाग के कर्मचारियों ने बालक का नाम स्मित रखा है।
गृह राज्यमंत्री संघवी ने बच्चो को गोद में लेकर खिलाया
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी को भी जब इस बालक के लावारिस हालत में मिलने की सूचना मिली तो उन्होंने गांधीनगर एसपी से बात की। शनिवार सुबह गांधीनगर सिविल अस्पताल पहुंचकर बालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बालक को गोद में लेकर काफी समय तक खिलाया।
डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भेजे अहमदाबाद
गांधीनगर सिविल अस्पताल के बाल रोग विभाग की चिकित्सक डॉ एकता दलाल ने बताया कि बालक के रक्त, दांत व अन्य शारीरिक जांच की गई है। उसमें बालक पूरी तरह से स्वस्थ्य मिला है। बालक की आयु करीब सात से आठ महीना होने का अनुमान है। बालक के डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल को अहमदाबाद के अस्पताल में भेजा गया है।

Home / Ahmedabad / Video: गांधीनगर की पार्षद रख रही है ध्यान, नाम रखा ‘स्मित’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.