scriptवडोदरा-जामनगर-राजकोट में पांडालों में विराजे गणपति |Ganpati seated in pandals in Vadodara-Jamnagar-Rajkot | Patrika News
अहमदाबाद

वडोदरा-जामनगर-राजकोट में पांडालों में विराजे गणपति

4 Photos
3 months ago
1/4

गदा लिए भगवान गणेश वडोदरा के वर्सिया रोड पर दयावंत मित्र मंडल की ओर से झांकी में गणपति को गदा के साथ दिखाया गया है।

2/4

वडोदरा. राजकोट. जामनगर. राज्य भर में इन दिनों गणपति उत्सव की धूम है। वडोदरा, जामनगर व राजकोट सहित जगह-जगह गणपति पांडाल सजाए जा रहे हैं। शिव की गोद में गणपति वडोदरा के खांडेराव मार्केट चार रास्ते पर अभय मित्र मंडल की ओर से सजाई गई झांकी में भगवान शिव की गोद में भगवान गणेश।

राजकोट में उमड़ी भीड

शहर में याग्निक रोड पर सर्वेश्वर चौक में गणपति के पांडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

3/4

अर्जुन के रूप में गणेश जामनगर-खंभालिया हाइवे पर जामनगर से 15 किलोमीटर दूर वसई गांव स्थित वात्सल्यधाम वृद्धाश्रम में इस वर्ष गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। रथिका गणेशोत्सव के नाम से आयोजित गणेश उत्सव में अर्जुन के रूप में भगवान कृष्ण के रथ पर बैठे भगवान गणेश की एक भव्य मूर्ति स्थापित की गई है।

4/4
अगली गैलरी
Bullet Train: भूपेन्द्र पटेल बुलेट ट्रेन ट्रेवल: टोक्यो से योकोहामा का अनोखा सफर, बने चर्चा का केंद्र
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.