scriptगरजेगा गुजरात, 26 से कार्पेट बॉम्बिंग | Garajes carpet bombing from Gujarat 26 | Patrika News

गरजेगा गुजरात, 26 से कार्पेट बॉम्बिंग

locationअहमदाबादPublished: Nov 24, 2017 04:30:48 am

गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा की जंग शुरू हो गई है। चुनावी चौपड़ पर बिसात बिछ गई है। आगामी कुछ दिनों में पूरा देश गुजरात का गदर देखेगा

Gujarat

Gujarat

अहमदाबाद।गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा की जंग शुरू हो गई है। चुनावी चौपड़ पर बिसात बिछ गई है। आगामी कुछ दिनों में पूरा देश गुजरात का गदर देखेगा।


सत्ता का रण जीतने के लिए दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस-भाजपा दोनों ने करीब ४०-४० स्टार प्रचारक मैदान में उतारने की तारीख और समय तय कर लिया है। अब गुजरात गरजेगा और पूरा देश सुनेगा।

राहुल गांधी शुक्रवार को ही इस कॉर्पेट बॉम्बिंग की शुरुआत कर देंगे। इसके बाद २६ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात चाय के साथ कार्यक्रम से विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इसी दिन शाम को पहले चरण के लिए सभी 89 सीटों पर पार्टी के करीब 50 नेता व केन्द्रीय मंत्री चुनावी कार्यक्रम करेंगे। मोदी तो दो दिन में आठ सभाएं करेंगे।

भाजपा के स्टॉर

पीएम मोदी के साथ अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी , कोषाध्यक्ष रामलाल, जुएल उरांव, मुख्तार अब्बास नकवी, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व डॉ. जीतेन्द्र सिंह, स्मृति इरानी तथा उमा भारती शामिल हैं। पांच सीएम -योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहाण व देवेन्द्र फडनवीस, विजय रुपाणी आदि। सुशील मोदी शामिल हैं। स्मृति ईरानी, उमा भारती, आनंदी बेन पटेल, परेश रावल , हेमामालिनी व मनोज तिवारी एवं गुजरात के प्रमुख नेता-मंत्री।

कांग्रेस के ये तारणहार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहनसिंह के साथ अशोक गहलोत , सचिन पायलट , ज्योतिरादित्य सिंधिया, अभिनेत्री नगमा मोरारजी, नवजोतसिंह सिंधू, अहमद पटेल, गुलाबनबी आजाद, भरतसिंह सोलंकी, सैम पित्रोदा, आनंद शर्मा, मधुसूदन मिी, दीपक बाबरिया, भूपेन्द्रसिंह हुड्डा, राजीव शुक्ला, रणदीपसिंह सूरजेवाला, सुष्मिता देव, मुकुल वासनिक, ओस्कर फर्नांडीज, अर्जुन मोढ़वाडिया, सिद्धार्थ पटेल, शक्तिसिंह गोहिल, तुषार चौधरी, परेश धानाणी, कुंवरजी बावलिया, कदीर पीरजादा, गौरव पंड्या, सागर रायका, जगदीश ठाकोर और अल्पेश ठाकोर प्रचार करेंगे।

 

एक दिन, 30 सेलिबे्रटी और 10 जनसभाएं

सूत्रों के मुताबिक, देश में संभवत: पहली बार ऐसा गुजरात की धरती पर होने वाला है कि आसमान में कई हैलिकॉप्टर की गडग़ड़ाहट सुनाई देगी। क्योंकि प्रचार के अंतिम दिनों में करीब ३० स्टॉर प्रचारक एक ही दिन में गुजरात के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं व रोड शो करेंगे। एक- एक प्रचारक कम से कम तीन-तीन सभाएं कर सकता है। संभावना है कि गुजरात का चुनावी संघर्ष इस बार देखने लायक होगा और इतिहास बना सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो