scriptऐसा क्या हुआ जो गैस प्लांट में मची भगदड़…!!! | Gas leakage, Amonia plant, mock drill, NDRF, Fire brigade | Patrika News

ऐसा क्या हुआ जो गैस प्लांट में मची भगदड़…!!!

locationअहमदाबादPublished: Oct 11, 2019 10:31:35 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

mock drill, NDRF, Fire brigade, Ahmedabad, fire brigade, recue operation, Gas tanker, 108 emergency services, 108 ambulances

ऐसा क्या हुआ जो गैस प्लांट में मची भगदड़...!!!

ऐसा क्या हुआ जो गैस प्लांट में मची भगदड़…!!!

अहमदाबाद. अहमदाबाद के साणंद के निकट एक कंपनी में ऐसा हुआ कि भगदड़ मच गई। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड समेत एजेंसियों से हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर तुरंत ही राहत-बचाव में जुट गई। कुछ ही देर में इन एजेंसियों ने हालातों को काबू में ले लिया। यह मौका था एक कंपनी के प्लांट में गैस रिसाव का, जहां मेगा मॉक एक्सरसाइज ऑन इंडस्ट्रीयल इमरजेंसी हुई थी।
सुबह करीब 09.15 बजे एक कंपनी के प्लांट में गैस टैंकर में गैस का रिसाव होने की खबर फैल गई। कंपनी कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। हादसे को देखते हुए इस प्लांट को ऑनसाइट इमरजेंसी घोषित की गई। प्रभावितों को रेस्क्यू किया गया करीब 0930 बजे पर स्थिति पर काबू न होने पर ऑफसाइट इमरजेंसी घोषित की गई। बाद में एनडीआरएफ को बुलाया गया एनडीआरएफ के टीम कमांडर एच.के .खटाना के नेतृत्व में टीम प्लांट में पहुंची और राहत व बचाव कार्य आरंभ किया। रेस्क्यू में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पहनकर एनडीआरएफ जवानों ने गैस रिसाव बंद किया तथा प्रभावितों को निकाला गया। करीब सुबह 10.10 बजे पर मौके की एक्सरसाइज समाप्त हुई। इस एक्सरसाइज में कई एजेंसियों ने भाग लिया, जिसमें टाटा मोटर्स, आईओसीएल , पुलिस, फायर ब्रिगेड, सीआईएसएफ, 108 एम्बुलेंस, नगरपालिका साणंद के कर्मचारी शामिल थे। बाद मेें मॉकड्रिल की समीक्षा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो