scriptAhmedabad News वडोदरा के जियोमैपिंग काम के मॉडल का राज्यभर में होगा अमल : पटेल | Geotagging, GPS, Goverment land, encrochment, SIT, Land re survay | Patrika News

Ahmedabad News वडोदरा के जियोमैपिंग काम के मॉडल का राज्यभर में होगा अमल : पटेल

locationअहमदाबादPublished: Nov 22, 2019 10:56:34 pm

vadodara, Geotagging, GPS, Goverment land, encrochment, SIT, Land re survay गांधीनगर में हुई राज्य स्तरीय कलक्टर कॉन्फ्रेंस, जमीन के पुन: सर्वे का काम जल्द होगा पूरा, एसआईटी में दर्ज मामलों का भी होगा जल्द निपटारा

Ahmedabad News वडोदरा के जियोमैपिंग काम के मॉडल का राज्यभर में होगा अमल : पटेल

Ahmedabad News वडोदरा के जियोमैपिंग काम के मॉडल का राज्यभर में होगा अमल : पटेल

अहमदाबाद. वडोदरा जिला कलक्टर की ओर से सरकारी जमीनों को जियोमैपिंग पद्धति के जरिए चिन्हित और मापने और उसके बाद उन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के कामकाज के मॉडल को पूरे गुजरात में लागू किया जाएगा।
शुक्रवार को गांधीनगर में आयोजित हुई राज्य के सभी जिला कलक्टरों की राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस में राजस्व मंत्री कौशिक पटेल ने यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वडोदरा जिला प्रशासन की ओर से जिले में मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए-ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के माध्यम से जियोटैगिंग पद्धति से सरकारी जमीनों को चिन्हित कर उन पर किए गए अतिक्रमण के सर्वे का बेहतर काम किया है। इस कामकाज के मॉडल को राज्य के सभी जिलों में लागू करके सरकारी जमीनों को चिन्हित कर उन पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा ड्रॉन के जरिए भी सर्वे किया जा रहा है। अतिक्रण हटाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व मंत्री पटेल ने कहा कि राज्य में जमीन के पुन: सर्वे का काम भी जल्द किया जाएगा। और जमीन विवाद के जो केस एसआईटी में दर्ज हैं उनका निपटारा भी जल्द करने का निर्देश उन्होंने कलक्टरों को दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने राजस्व प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए आईओआरए-2.0 का अमल किया है।
राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने जिला कलक्टरों को स्थानीय समस्याओं और मुद्दों को प्रमुखता से निपटाने की बात कही। बैठक में अहमदाबाद मुंबई के बीच चलने जा रही बुलेट ट्रेन के काम को गति देने और इसके लिए जमीन अधिग्रहण की बाकी प्रक्रिया को पूरा करने पर भी चर्चा हुई। लीज पर दी जमीनों की सूची तैयार करने को भी कहा गया है।
बैठक में राजस्व जांच आयुक्त आर.जे.मांकडिया, राजस्व सेटलमेंट आयुक्त हर्षद पटेल, राजस्व राहत आयुक्त सहित सभी जिलों के कलक्टर उपस्थित रहे।
Ahmedabad News वडोदरा के जियोमैपिंग काम के मॉडल का राज्यभर में होगा अमल : पटेल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो