scriptअहमदाबाद में गेर ने जमाया आकर्षण, जमकर नाचे लोग |Ger created attraction in Ahmedabad, people danced fiercely | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद में गेर ने जमाया आकर्षण, जमकर नाचे लोग

4 Photos
Published: March 14, 2023 09:12:05 pm
1/4

अहमदाबाद. शहर के जमालपुर स्थित सब्जी मंडी में हर साल गेर का आयोजन होता है। इस साल भी मंगलवार को गेर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में राजस्थान के लोग शामिल हुए। सब्जी मंडी में काफी व्यापारी और दैनिक मजदूरी काम करने वाले लोग राजस्थान समाज के हैं।

क्या है गेर नृत्य
यह नृत्य ज्यादातर सभी समुदायों में प्रसिद्ध हैं और सभी समुदायों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, लेकिन राजस्थान के मेवाड़ और मारवाड़ क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध है। गेर नृत्य पुरुषों और महिलाओं दोनों द्वारा किया जाता है। यह होली और जन्माष्टमी के महीनों की तरह अवसरों पर किया जाता है। गेर की उत्पत्ति भील नृत्य से हुई है।

2/4
3/4
4/4
अगली गैलरी
Ahmedabad : आईपीएल के फाइनल मैच की टिकट लेने को उमड़ी भीड़
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.