बुटलेगर के घर पर जमीन में दबाकर रखी शराब जब्त वडोदरा. शहर के नंदेसरी रूपापुरा गांव में एक बुटलेगर के घर पर जमीन में दबाकर रखी शराब जब्त कर पुलिस ने बुटलेगर को गिरफ्तार किया है।
शहर के नंदेसरी थाने की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में नंदेसरी रूपापुरा गांव में बुटलेगर विनोद उर्फ रावडी गोहिल के घर पर छापा मारा। घर के एक कौने में जमीन खोदकर वहां दबा रखी शराब की 69 प्लास्टिक की बोतलें जब्त की गई। पुलिस ने 27 हजार रुपए की शराब व मोबाइल फोन सहित 37,600 रुपए का सामान जब्त किया। मौके से बुटलेगर विनोद को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।
शहर के नंदेसरी थाने की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में नंदेसरी रूपापुरा गांव में बुटलेगर विनोद उर्फ रावडी गोहिल के घर पर छापा मारा। घर के एक कौने में जमीन खोदकर वहां दबा रखी शराब की 69 प्लास्टिक की बोतलें जब्त की गई। पुलिस ने 27 हजार रुपए की शराब व मोबाइल फोन सहित 37,600 रुपए का सामान जब्त किया। मौके से बुटलेगर विनोद को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।
कच्छ जिले में देशी शराब की भट्टी पर छापा गांधीधाम. कच्छ जिले की अंजार तहसील के अजापर गांव में देशी शराब की एक भट्टी पर छापा मारकर पुलिस ने देशी शराब नष्ट की।
अंजार थाने की टीम ने अजापर गांव में नदी किनारे मीठी रोहर गांव के दाऊद नाई के कब्जे की देशी शराब की भट्टी पर छापा मारा। वहां से 160 लीटर देशी शराब व 600 लीटर आथा जब्तकर नष्ट किया गया।
अंजार थाने की टीम ने अजापर गांव में नदी किनारे मीठी रोहर गांव के दाऊद नाई के कब्जे की देशी शराब की भट्टी पर छापा मारा। वहां से 160 लीटर देशी शराब व 600 लीटर आथा जब्तकर नष्ट किया गया।
जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग दूसरी ओर, कच्छ लड़ायक मंच के अध्यक्ष रमेश जोशी ने जहरीली शराब कांड के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी को भेजे पत्र में गुजरात के गांवों में शराब बनाने, बेचने के स्थान की जांच कराने, व इस कार्य में शामिल व बिना परमिट के शराब सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी को भेजे पत्र में गुजरात के गांवों में शराब बनाने, बेचने के स्थान की जांच कराने, व इस कार्य में शामिल व बिना परमिट के शराब सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।