scriptकार की टक्कर से बच्ची की मौत | Girl's death due to car collision | Patrika News

कार की टक्कर से बच्ची की मौत

locationअहमदाबादPublished: May 24, 2021 07:22:03 pm

Submitted by:

Navneet Sharma

साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के करोल गांव में कार की टक्कर से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार करोल गांव से ताजपुरकुई से डेरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर प्रज्ञा बेन राठौड़ (5) दुकान से चॉकलेट लेकर वापस आ रही थी।

road accident

road accident

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के करोल गांव में कार की टक्कर से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार करोल गांव से ताजपुरकुई से डेरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर प्रज्ञा बेन राठौड़ (5) दुकान से चॉकलेट लेकर वापस आ रही थी। इसी बीच कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। बच्ची के मामा जिलु सिंह मकवाना की शिकायत पर प्रांतिज थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।
पाटण जिले में 80 फीसदी आरटीपीसीआर टेस्ट

पाटण. देश स्तर पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार अपने अधिकतम गति के साथ बढ़ रही है। वहीं जिले में भी यह संक्रमण बढ़ रहा है।
संक्रमण को रोकने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढडाई जा रही है। अधिक संख्या में टेस्ट करने के पीछे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान एवं सही समय पर इलाज होना उद्देश्य है। जिले में कुल कोविड टेस्ट में 80 फीसदी जांच आरटीपीसीआर से किया गया ैहै। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए सेम्पल लिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो