अहमदाबाद

Girnar Ropeway: गिरनार रोप-वे गुजरात का चौथा रोप- वे

Girnar Ropeway, Gujarat, PM Narendra Modi, Junagarh

अहमदाबादOct 24, 2020 / 05:10 pm

Uday Kumar Patel

Girnar Ropeway: गिरनार रोप-वे गुजरात का चौथा रोप- वे

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के जूनागढ़ में विश्व के सबसे बड़े मंदिर रोप-वे गिरनार रोप-वे का लोकार्पण किया।
मोदी ने कहा कि जिस गिरनार रोप-वे की शनिवार को शुरुआत हुई है, वह गुजरात का चौथा रोप-वे है। इससे पहले बनासकांठा में अंबाजी के दर्शन के लिए, पावागढ़ में, सतपूड़ा में तीन और रोप-वे पहले से काम कर रहे हैं।
पर्यटन की सुविधा से रोजगार के नए अवसर

प्रधानमंत्री के मुताबिक द्वारका के पास शिवराजपुर बीज को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। इस बीच को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला है। ऐसे स्थलों को विकसित करने पर वहां पर्यटक आएंगे और अपने साथ रोजगार के नए अवसर भी लाएंगे।
स्टेचू ऑफ यूनिटी बन रही आकर्षण का केंद्र

मोदी ने कहा कि सरदार पटेल को समर्पित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी- अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। कोरोना काल से पहले बहुत कम समय में यहां पर 45 लाख पर्यटक यहां आए। अब यह फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

Home / Ahmedabad / Girnar Ropeway: गिरनार रोप-वे गुजरात का चौथा रोप- वे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.