अहमदाबाद

प्रत्येक सरकारी स्कूलों में जून माह से प्रारंभ होगी बालवाटिका

government school, bal vatika, gujarat news, health minister: मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ निर्णय

अहमदाबादMay 24, 2023 / 09:24 pm

Pushpendra Rajput

प्रत्येक सरकारी स्कूलों में जून माह से प्रारंभ होगी बालवाटिका

गांधीनगर. गुजरात में जून 2023 से प्रारंभ होने वाले शैक्षणिक सत्र से प्रत्येक सरकारी स्कूल में बालवाटिका का प्रारंभ होगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक सरकारी प्राथमिक स्कूल में बालवाटिका प्रारंभ करने का निर्णय किया है। इस वर्ष बालवाटिका में प्रवेश लेने वाले बच्चों को भी प्रवेशोत्सव में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा हर वर्ष की तरह आंगनवाडी और पहली कक्षा में बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा। जिन बच्चों की आयु एक जून को पांच वर्ष या उससे ज्यादा और छह वर्ष से कम होगी उन्हें बालवाटिका में प्रवेश दिया जाएगा।प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण के रजिस्टर के आंकड़ों के मुताबिक जून-2023 से प्रारंभ शैक्षणिक सत्र में करीब 9,77,513 विद्यार्थियों को बालवाटिका में प्रवेश मिलेगा।
प्रवेशोत्सव 12 से 14 जून तक

राज्यभर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल प्रवेशोत्सव-2023 का कार्यक्रम 12 से 14 जून तक आयोजित होगा। प्रवक्ता मंत्री के मुताबिक यह प्रवेशोत्सव की 18वीं श्रृंखला है। इस वर्ष राज्यभर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल प्रवेशोत्सव-2023 का कार्यक्रम 12, 13 और 14 जून होगा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के अलावा मंत्रिमंडल के सभी मंत्री, आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी, सचिवालय के अधिकारी प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में स्कूल-स्कूल जाकर बच्चों को प्रवेश दिलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2003 से गुजरात में प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र में स्कूल प्रवेश योग्य बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल प्रवेशोत्सव का प्रारंभ किया है।2,30,019 विद्यार्थियों को पहली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। जिन बच्चों की आयु एक जून को छह वर्ष या उससे ज्यादा और सात वर्ष से कम होगी उन्हें पहली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेशोत्सव में अधिकारी स्कूलों की शैक्षणिक उपलब्धियां, भौतिक सुविधाएं और अन्य उपलब्धियों की स्कूल प्रबंधन समिति के साथ समीक्षा करेंगे।
इन विद्यार्थियों का होगा सम्मानइस कार्यक्रम में शैक्षणिक और सह शैक्षणिक प्रवृत्तियों में उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मानित किया जाएगा। साथ ही हाल ही में राज्य सरकार की ओर पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ली गई कॉमन एन्ट्रेन्स टेस्ट में कट ऑफ से ज्यादा अंक हासिल करनेवाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। कॉमन एन्ट्रेन्स टेस्ट का परिणाम राज्य परीक्षा बोर्ड की ओर से शीघ्र घोषित किया जाएगा।

Home / Ahmedabad / प्रत्येक सरकारी स्कूलों में जून माह से प्रारंभ होगी बालवाटिका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.