scriptCorona virus : जामनगर जिले में 137 परिवारों को अनाज किट वितरित | Grain kits distributed to 137 families | Patrika News

Corona virus : जामनगर जिले में 137 परिवारों को अनाज किट वितरित

locationअहमदाबादPublished: Mar 26, 2020 11:08:17 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

Grain kits distributed, Jamnagar District

Corona virus : जामनगर जिले में 137 परिवारों को अनाज किट वितरित

Corona virus : जामनगर जिले में 137 परिवारों को अनाज किट वितरित

जामनगर. नोवेल कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के बाद लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिले के जोडिया भूंगा गांव में 137 गरीब अगरिया परिवारों को अनाज के किट वितरित किए गए।
जिला कलक्टर रविशंकर के अनुसार जिले के लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं हो, नियमित तौर पर कमाई कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले श्रमिक परिवारों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसके तहत जिला आपूर्ति अधिकारी के साथ समन्वय करके जोडिया भूंगा गांव के 137 गरीब अगरिया परिवारों को आटा, दाल, तेल आदि के किट वितरित किए गए।

जामनगर जिले में 44 हजार राशन कार्ड धारकों को 1 अप्रेल से मिलेगा निशुल्क अनाज


जामनगर. जिले में 44,180 राशन कार्ड धारकों को आगामी 1 अप्रेल से निशुल्क अनाज वितरित किया जाएगा।
प्रदेश के अन्न व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री धर्मेन्द्रसिंह जाड़ेजा के अनुसार प्रति व्यक्ति साढ़े तीन किलो गेहूं, डेढ़ किलो चावल, परिवार के लिए एक किलो शक्कर, एक किलो दाल, एक किलो नमक राज्य सरकार की मान्य अनाज की दुकानों से राशनकार्ड धारक परिवारों के 2 लाख 13 हजार 754 लाभार्थियों के लिए निशुल्क वितरित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो