scriptग्राम पंचायतों में चुने सभी सदस्यों का कार्यकाल समाप्त | Gram Panchayat, Administrative officer,Election, | Patrika News

ग्राम पंचायतों में चुने सभी सदस्यों का कार्यकाल समाप्त

locationअहमदाबादPublished: Sep 30, 2020 12:50:20 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

चुनाव तक प्रशासनिक अधिकारी देखेंगे कार्यभार
 

ग्राम पंचायतों में चुने सभी सदस्यों का कार्यकाल समाप्त

ग्राम पंचायतों में चुने सभी सदस्यों का कार्यकाल समाप्त

दमण. संघ प्रदेश दमण-दीव की विभिन्न ग्राम पंचायतों में चुने हुए जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। जिला प्रशासन ने चुनाव होने तक सभी पंचायतों में अपने अधिकारी नियुक्त किए है। पंचायतीराज के संयुक्त सचिव आशीष मोहन ने बताया कि 28 सितम्बर को पंचायत के कार्यकाल के 5 वर्ष पूरे हो चुके है। कोविड-19 के कारण चुनाव आयुक्त ने अभी तक यहां चुनाव नही करवाए है। दमण में भीमपोर, दमणवाडा, दुनेठा, कच्चीगांव, कडैया, मगरवाडा, मरवड, परियारी, पटलारा, वरकुंड और दीव में बुचरवाडा, झोलावाडी, साउतवाडी, बनकवारा पंचायत की चुनी हुई कार्यकारिणी निरस्त की जाती है। इसके साथ गेलवाड,आटीयावार्ड और सोमनाथ पंचायत पर पहले से प्रशासन के अधिकारी नियुक्त है। ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच आदि की कार्यकारिणी के निरस्त होने के बाद निम्न अधिकारी कार्यभारी देखेगे।

यह अधिकारी संभालेंगे यहां का कार्यभार


प्रशासन के अधिकारी डीआर टंडेल मरवड, कडैया, गेलवाड, प्रेमजी मकवाना दुनेठा, डाभेल, आटीयावार्ड, मामलतदार सागर ठक्कर कच्चीगांव पंचायत का कार्य देखेंगे। श्रम निरीक्षक जेबी चौहान भीमपोर, वरकुंड, सोमनाथ, सहायक शिक्षा निदेशक एमडी पटेल, दमणवाडा, परियारी, बी. कनन मगरवाडा और पटलारा ग्राम पंचायत का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। इसके अलावा दीव में डाह्याभाई अहिर बुचरवाडा और जोलावाडी, नितिन गजवानी साउतवाडी और वनकवारा ग्राम पंचायत देखेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो