scriptगुजरात रेलवे पुलिस का ‘सुरक्षित सफर` मोबाइल  एप्लीकेशन … | GRP, safe travell, mobile app, railway station, ahmedabad news | Patrika News

गुजरात रेलवे पुलिस का ‘सुरक्षित सफर` मोबाइल  एप्लीकेशन …

locationअहमदाबादPublished: Feb 29, 2020 10:17:51 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

GRP, safe travell, mobile app, railway station, ahmedabad news

गुजरात रेलवे पुलिस का 'सुरक्षित सफर` मोबाइल  एप्लीकेशन ...

गुजरात रेलवे पुलिस का ‘सुरक्षित सफर` मोबाइल  एप्लीकेशन …

गांधीनगर. गुजरात पुलिस रेलवे (Railway police)अब ‘सुरक्षित सफर` (Surkshit safar mobile application) मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए सफर में रेलयात्रियों (Railway passengers) को होनेवाली दिक्कत से निजात दिलाएगी। इस एप्लीकेशन के जरिए यात्री ट्रेनों में चाहे सामान भूले हों, लूट, डकैती, चोरी, धोखाधड़ी, अपहरण या छेड़छाड़ जैसी वारदातों की रिपोर्ट कर सकेंगे।
सुरक्षित सफर मोबाइल एप्लीकेशन जारी करते हुए गृहराज्यमंत्री (Home minister) प्रदीपसिंह जाड़ेजा ने कहा कि यह तकनीक (Technology का युग है। दैनिक गतिविधियों में अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशन से प्रत्येक व्यक्ति के लिए कार्य आसान हो गया है। ऐसे ही सफर के दौरान यात्रियों को होने वाली दिक्कतों से तत्काल निजात दिलाने के लिए गुजरात पुलिस ने ‘पुलिस जनता का मित्रÓ सूत्र को साकार करने के लिए सुरक्षित सफर मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया है, जिसमें मोबाइल का एक बटन दबाते ही पुलिस की मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि गुजरात सुरक्षित राज्य है, जो देशभर में शांति, सुरक्षा और संरक्षण के लिए जाना जाता है। लोग अनजान होने से अपराधी कई तरीके से अपराध करते हैं, लेकिन जागरुकता के अभाव में कई मामले दर्ज नहीं हो पाते। इसके चलते ही अपराधिक प्रवृत्तियों में वृद्धि होती है, लेकिन अब गुजरात की स्मार्ट पुलिस ‘सुरक्षित सफरÓ के जरिए शार्प पुलिस बनेगी ऐसे मोबाइल एपर््ीकेशन से आमजन रेलवे सफर करने वालों को होने वाली दिक्कतों से सुरक्षा मिलेगी।
इस मौके पर क्राइम एंड रेलवे के अतिरिक्त महानिदेशक संजय श्रीवास्तव ने सुरक्षित सफर मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी देते कहा कि यह एप्र्लीकेशन दो तरीके से काम करेगा। एक सार्वजनिक एप्र्लीकेशन है और दूसरा पुलिस एप्र्लीकेशन है। सभी यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुरक्षित सफर से पूर्ण होगा। यात्री बेझिझक होकर सफर कर सकेंगे। यात्रियों को तत्काल मदद मिल सकेगी, जिसमें रेलवे यात्रियों की शिकायतें, महिला सुरक्षा डेस्क, संपर्क, शिकायतकर्ता की जानकारी गुप्त रखने, ट्रैक माय रूट, फीडबैक, टच टू पेनिक समेत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यात्रियों से उनके सुझाव भी मांगे जाएंगे और उनका अमल भी किया जाएगा।
वहीं रेलवे के पुलिस उप निरीक्षक ट्रेनों में पेट्रोलिंग करने वाले कर्मचारियों की डद्मूटी और कार्य तथा यात्रियों की शिकायतों समेत कार्रवाई को लेकर सीधी निरीक्षण कर सकेंगे। इस मौके पर अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया, रेलवे के उप महानिरीक्षक गौतम परमार, रेलवे पुलिस अधीक्षक भावनाबेन पटेल, रेलवे सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक सौरभ त्रिवेदी , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सरफराज अहमद, रेलवे पुलिस के निरीक्षक आर.एम. चूड़़ास्मा, आरपीएफ निरीक्षक ग्रेसियस फर्नांडीज एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक अनंत कुमार मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो