अहमदाबाद

रिपीटर विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में नकल करते 9 विद्यार्थियों को पकड़ा

GSEB, 10th, 12th repeater students, board exam, copy case, dummy student -आणंद और सोमनाथ में एक-एक डमी विद्यार्थी भी चढ़ा हत्थे

अहमदाबादJul 19, 2021 / 10:21 pm

nagendra singh rathore

रिपीटर विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में नकल करते 9 विद्यार्थियों को पकड़ा

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से ली जा रही 10वीं, 12वीं के रिपीटर, निजी और पृथ्थक विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में सोमवार को नकल करते हुए नौ विद्यार्थियों को पकड़ा गया है। इसके अलावा आणंद और गिर सोमनाथ के वेरावल में एक-एक डमी विद्यार्थी हत्थे चढ़ा है।
बोर्ड के अनुसार सोमवार को १०वीं कक्षा में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें पंजीकृत २४४९९६ विद्यार्थियों में से २२०५४७ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थिति ९०.०२ प्रतिशत रही।
12वीं विज्ञान संकाय में जीव विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई, जिसमें ८६.४९ प्रतिशत उपस्थिति रिकॉर्ड की गई। अन्य विषयों की परीक्षा में भी अच्छी संख्या में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों में कक्षा दस में अहमदाबाद शहर में एक, अहमदाबाद ग्राम्य में दो, साबरकांठा में एक विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया। आणंद में और गिर सोमनाथ-वेरावल में भी एक-एक डमी विद्यार्थी कक्षा दसवीं की परीक्षा में ही पकड़़े गए। गिर सोमनाथ में दो विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। महिसागर में एक विद्यार्थी पकड़ा गया। 12वीं सामान्य संकाय में पाटण में दो विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा गया।

Home / Ahmedabad / रिपीटर विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में नकल करते 9 विद्यार्थियों को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.