scriptGSEB 10th board result declared | Gujarat: 10वीं बोर्ड का 64.62 फीसदी परिणाम, छात्राओं ने मारी बाजी | Patrika News

Gujarat: 10वीं बोर्ड का 64.62 फीसदी परिणाम, छात्राओं ने मारी बाजी

locationअहमदाबादPublished: May 25, 2023 10:31:33 pm

GSEB 10th board result declared -छात्रों की तुलना में छात्राओं का 11.04 फीसदी अधिक रिजल्ट, जिलों में सूरत अव्वल, सौ फीसदी परिणाम वाली स्कूलों की संख्या घटी

Gujarat: 10वीं बोर्ड का 64.62 फीसदी परिणाम, छात्राओं ने मारी बाजी
Gujarat: 10वीं बोर्ड का 64.62 फीसदी परिणाम, छात्राओं ने मारी बाजी
Ahmedabad. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से मार्च महीने में ली गई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 64.62 प्रतिशत रहा। यह वर्ष 2022 की तुलना में 0.56 प्रतिशत कम है। इस साल भी छात्राएं अव्वल रहीं। छात्रों की तुलना में छात्राओं का परिणाम 11.04 फीसदी अधिक रहा। 76.45 प्रतिशत परिणाम के साथ सूरत जिला इस साल भी राज्य में अव्वल रहा। सबसे कम 40.75 फीसदी परिणाम दाहोद जिले का रहा। बनासकांठा जिले के कुंभारिया केन्द्र का सर्वाधिक 95.92 प्रतिशत परिणाम रहा जबकि नर्मदा जिले के उतावली केन्द्र का परिणाम सबसे कम 11.94 प्रतिशत रहा। इससे पहले गुरुवार को सुबह 8 बजे बोर्ड परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन घोषित कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.